Events in Bhagalpur Today 15th April 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today 15th April 2021 कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार के जिलों में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। भागलपुर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयास की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी व अन्य वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:19 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:19 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 15th April 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today 15th April 2021 : भागलपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम।

जागरण टीम, भागलपुर। Events in Bhagalpur Today 15th April 2021 : कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, खगडिय़ा, मुंगेर, पूर्णिया कटिहार, बांका भागलपुर, लखीसराय, जमुई में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है।

भागलपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

पाठ : भीखनपुर चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में, 8 बजे

समीक्षा : कार्य योजनाओं की समीक्षा भवन में, 11 बजे

बैठक : कोरोना को लेकर समीक्षा भवन में, 1 बजे

आरती : बरारी मधु चौक स्थित दुर्गा मंदिर में, संध्या 8 बजे  

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: जिले के 43 टीकाकरण केंद्रों पर दस बजे से

शिविर: अपर समाहर्ता कार्यालय में दिव्यांगता जांच हेतु 10.30 बजे से

बैठक: समाहरणालय में विकास कार्यों से संबंधित 11 बजे

समीक्षा: विकास भवन में कोरोना टीकाकरण से संबंधित दो बजे

पूर्णिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: सदर अस्पताल में, 10 बजे

बैठक: कृषि विभाग की , 12 बजे

किशनगंज में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण : सदर अस्पताल समेत 119 केंद्रों पर कोरोना का, सुबह 8 बजे से

लखीसराय में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक: मंत्रणा कक्ष में डीएम करेंगे तकनीकी विभाग की समीक्षा: 11: 00 बजे

निरीक्षण: पुलिस अधीक्षक लखीसराय थाना का करेंगे निरीक्षण,05:00 बजे।

धरना: मननपुर स्टेशन परिसर अनिश्चितकालीन 10: 00 बजे

पूजा अर्चना: स्थानीय दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना सुबह 5: 00 बजे से

मुंगेर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

धरना : सेंट्रल कॉपरेटिव बैक में 11:00 बजे

बैठक: मनरेगा योजना को लेकर पीओ कार्यालय में 12:00 बजे

बैठक: स्वास्थ्य समिति के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की 1:00 बजे

वीडियो कांफ्रेंसिंग: समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग का 2:00 बजे

कटिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

आयोजन : लखन लाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट सुबह 10 बजे से

वीसी : कोरोना की समीक्षा को लेकर सिविल सर्जन व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का शाम पांच बजे से

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

चैत नवरात्र : तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा, 7 बजे से

जांच: सदर अस्पताल में कोरोना की, 10:30 बजे से

टीकाकरण: जिले के 91 केंद्रों पर, 10 बजे से

chat bot
आपका साथी