Events in Bhagalpur Today 14th April 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today 14th April 2021 भागलपुर और आसपास के जिलों आज बुधवार को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम आज भी प्रत्‍येक जिलों में कोरोना को लेकर विभिन्‍न अस्‍पतालों में जांच की जाएगी। साथ ही अन्‍य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:05 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 14th April 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today 14th April 2021 : भागलपुर में होने वाले खास कार्यक्रम।

जागरण टीम, भागलपुर। Events in Bhagalpur Today 14th April 2021 : आज बुधवार को कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के भागलपुर, मुंगेर, बांका, लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, खगडिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल आदि जिलों में जिलों में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं। 

भागलपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

जयंती : डॉ. आंबेडकर की भाजपा की ओर से स्टेशन चौक पर 12 बजे

माल्यार्पण : राजद की ओर से आंबेडकर चौक पर 1 बजे

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: जिले के 43 केंद्रों पर 10. 30 बजे से

माल्यार्पण: अंबेडकर जयंती पर आयुक्त द्वारा 11 बजे

गोष्ठी: सुपर बाजार स्थित पुस्तकालय में दो बजे

निरीक्षण: नगर के कंटेमेंट जोन का एक बजे

पूर्णिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक - डीएम की कोरोना टीकाकरण पर समीक्षा बैठक, समाहरणालय में 12 बजे

बैठक - सीएस की चिकित्सकों के साथ, सदर अस्पातल, 2 बजे से

किशनगंज में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण : सदर अस्पताल समेत 119 केंद्रों पर कोरोना का, सुबह 8 बजे से

मुंगेर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

धरना : सेट्रल कॉपरेटिव बैंक के बाहर 10:00 बजे

जयंती : प्रधान डाक घर में 11:00 बजे

कटिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

जिला किकेट लीग, डीएस कॉलेज मैदान में नौ बजे

लखनलाल मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता, रेलवे मैदान में 11 बजे

विभिन्न केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण, 10 बजे

बांका में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

कार्यक्रम: माल्यार्पण: बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर, 10: 00 बजे से

टीकाकरण: सदर अस्पताल में, 10: 00 बजे से

सुपौल में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

कार्यक्रम: बाबा साहब भीमराव अंबेदकर की जयंती पर अंबेदकर चौक पर 10 बजे

कोरोना वैक्सीनेशन: सदर अस्पताल में नौ बजे से

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

पूजा : माता ब्रrाचारिणी की, 7 बजे से

जांच : सदर अस्पताल में कोरोना की, 10:30 बजे से

टीकाकरण : जिले के 91 केंद्रों पर 10 बजे से

मधेपुरा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं

पूजा: वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों में सुबह 8:00 बजे से

chat bot
आपका साथी