भागलपुर में बिजली संकट गहराया: 33 हजार वोल्ट का तार गिरा, कई लोग करंट की चपेट में

भागलपुर में बिजली संकट गहराया यहां बिजली संकट गहराने के लगा है। आपूर्ति कम है। साथ ही जर्जर तार अक्‍सर टूटता है। खतरा बना हुआ है। ट्रांसफार्मर से आपूर्ति ठप कर दी गई। कई घंटे तक यहां बिजली संकट कायम रहा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 12:56 PM (IST)
भागलपुर में बिजली संकट गहराया: 33 हजार वोल्ट का तार गिरा, कई लोग करंट की चपेट में
भागलपुर में बिजली संकट गहरा गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर में ज्योति बिहार कालोनी में जख बाबा के पास दोपहर एक बजे जर्जर 33 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। जिससे करंट की चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बचे। दोपहर दो बजे अधिकारी लाइनमैन के साथ तार जोड़ने मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया।

प्रशासनिक पदाधिकारी के लोगों के समझाने सात घंटे बाद देर शाम साढ़े सात बजे लाइनमैन के साथ अधिकारी तार पहुंचे और तार जोड़ने का काम शुरू किया। तार जोड़ने में तीन घंटे से अधिक समय लग गए। इसके बाद बारी-बारी से एक-एक फीडर को चालू कर बिजली आपूर्ति शुरू की गई।

इसके कारण बरारी उपकेंद्र के डेडिकेटर, रूरल और इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़े सुंदरवन से रानीतालाब तक चार दर्जन इलाकों की बिजली दस घंटे से अधिक देर के लिए ठप रही। दूसरी ओर कछुआ मोड़ के पास मंगलवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने से जल गया।

इसके कारण इस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली ठप हो गई। 36 घंटे बाद देर शाम सात बजे के बाद विद्युतकर्मी ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचे और पोल पर नया ट्रांसफार्मर चढ़ाने का काम शुरू किया गया। गुरुवार की सुबह ट्रांसफार्मर को चालू किया जाएगा। बिजली ठप रहने के कारण 40 हजार से अधिक आबादी के समक्ष पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। पानी के लिए हाहाकार मचा रहा।

लगातार बिजली संकट से परेशानी

पिछले 15 दिनों से बिजली संकट यहां गहराया हुआ है। लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अक्‍सर रात-रात भर बिजली आपूर्ति नहीं रहती है। दुर्गा पूजा में बिजली से लोगों को बहुत दुखी किया। घंटों  लोग परेशान रहे। बिजली विभाग को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। लालूचक इलाके में सबसे ज्‍यादा परेशानी रहती है। इस इलाके का तार भी जर्जर है। ट्रांसफार्मर भी खराब होते रहता है। लोग अक्‍सर विभाग के पास आकर बिजली संकट की शिकायत करते हैं।

chat bot
आपका साथी