आधार कार्ड भी वोटरों के नहीं आया काम

भागलपुर। पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ लोगों ने अपने घर से निकलकर बूथों तक क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:04 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:04 AM (IST)
आधार कार्ड भी वोटरों के नहीं आया काम
आधार कार्ड भी वोटरों के नहीं आया काम

भागलपुर। पहले मतदान, फिर जलपान के संकल्प के साथ लोगों ने अपने घर से निकलकर बूथों तक का सफर तय किया। उत्साहित होकर पंक्तियों में खड़े होकर बारी का इंतजार किया, लेकिन सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 315 के मध्य विद्यालय चकचमारी मतदान केंद्र पर कुछ वोटरों को निराश होना पड़ा। यहां पहुंचे वोटरों को पहचान पत्र को लेकर काफी परेशानी हुई। यहां अधिकांश वोटर आधार कार्ड के साथ पहुंचे थे। कार्ड में किसी वोटरों के नाम व फोटो में अंतर होने पर मतदान कर्मियों ने लौटा दिया। मतदाता मुनीलाल दास ने बताया कि तीन किलोमीटर दूरी तय कर मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। अब यहां पहचान पत्र में खामी निकालकर वोट देने से मना कर दिया। ऐसे में दूसरे पहचान पत्र लेकर घर से केंद्र पर लौटना संभव नही हैं। इससे नारायणपुर, मलिकपुर व मोहनपुर के दर्जन भर लोग वोट से वंचित रह गए।

-----------------

खराब ईवीएम ने मतदाताओं का उत्साह किया फीका

ईवीएम के खराब होने की वजह ने उत्साह को फीका करा दिया। प्राथमिक विद्यालय बोरगांव हिदी उत्तर भाग के मतदान केंद्र का ईवीएम खराब होने के बाद अधिकांश वोटर को वापस लौटना पड़ा। पीठासीन अधिकारी के अनुसार ईवीएम में तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई थी। जिसे कुछ देर में दुरुस्त कर लिया गया। बूथ संख्या 255 के राजकीय बुनियादी विद्यालय जगरिया में ईवीएम में तकनीकी खराबी होने से पौने घंटा मतदान बाधित रहा। कतार खड़े कुछ वोटर वापस लौट गए।

--------------

नहीं पहुंचा पर्चा, वोटर परेशान

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के घर-घर तक मतदाता पर्ची पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी, लेकिन इससे कई लोग वंचित रह गए। पर्ची के अभाव में बुधवार को मतदान केंद्र के आसपास मतदाता सूची में अपने नाम और क्रमांक ढूंढते रहे। इनकी परेशानी को देख ग्रामीणों को बूथों के बाहर मतदाता सूची लेकर बैठना पड़ा। इससे काफी हद तक समस्या का समाधान हुआ।

chat bot
आपका साथी