बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव संपन्न, 68 फीसद वोटिंग

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन प्रांतीय अध्यक्ष पद 2020-22 के लिए चुनाव बुधवार को देवी बाबू धर्मशाला में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 01:37 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 01:37 AM (IST)
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव संपन्न, 68 फीसद वोटिंग
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव संपन्न, 68 फीसद वोटिंग

भागलपुर। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन प्रांतीय अध्यक्ष पद 2020-22 के लिए चुनाव बुधवार को देवी बाबू धर्मशाला में संपन्न हुआ। सुबह आठ बजे से वैलेट से मतदान शुरू हुआ। भागलपुर और नवगछिया मिलाकर 68 फीसद वोट पड़े। दो बजे तक वोटिंग हुई। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। प्रातीय चुनाव अधिकारी राजेश बजाज और भागलपुर चुनाव प्रभारी चैंबर अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला थे।

----------------------------

23 को पटना में मतगणना, 24 को रिजल्ट

प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए भागलपुर से महेश जालान और कमल नोपानी मैदान में है। मतदान में भागलपुर में बाराहाट, अमरपुर, बौसी, बाका, नाथनगर, सुल्तानगंज, कहलगाव, शेरमारी, पीरपैंती के कुल मिलाकर 548 वैद्य मतदाता है। इसमें कुल 254 मतदाताओं ने वोट डाले। नवगछिया में 117 वोट पड़े। मतदान के बाद वैलेट बॉक्स पटना भेजा जाएगा। 23 नवंबर को पटना में मतों की गिनती होगी और 24 को आमसभा नवनिर्वाचित अध्यक्षों की घोषणा होगी। भागलपुर में चुनावी प्रक्रिया अभिषेक जैन, अरुण बाजोरिया, मनीष टिबरेवाल, नीरज भिवानीवाला, अतुल भिवानीवाला, अभिषेक डालमिया, अजय मुनका, राहुल थे।

------------------

वोटिंग के बाद मतदान के लिए किया प्रेरित

भागलपुर समाज के वरीय सदस्य लक्ष्मी नारायण डोकानिया,नवनीत ढांढनिनया, पूर्व महापौर दीपक कुमार भुवानिया, सचिव गोपाल खेतड़ीवाल, श्रवण बाजोरिया, संजय साह, रमन साह, शकरलाल जैन मतदान कर सदस्यों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी