Eid Miladun Nabi: नातिया कलाम व नारों से गूंजा पूरा भागलपुर शहर, मुए मुबारक-गिलाफे काबा का कराया गया दर्शन

Eid Miladun Nabi के मौके पर भागलपुर शहर गुलजार रहा। चारों तरफ जुलूस निकाले गए। जुलूस में शामिल लोगों ने नातिया कलाम व नारे लगाए। वहीं मुए मुबारक-गिलाफे काबा का दर्शन कराया गया। वहीं गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी ने लोगों को संबोधित किया...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:57 PM (IST)
Eid Miladun Nabi:  नातिया कलाम व नारों से गूंजा पूरा भागलपुर शहर, मुए मुबारक-गिलाफे काबा का कराया गया दर्शन
ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में शामिल लोग

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Eid Miladun Nabi पैगंबर हजरत मुहम्मद सअव. के जन्म दिवस (बारहवीं शरीफ) के मौके पर मंगलवार को विभिन्न मुहल्लों से जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग नातिया कलाम पढ़ते व नारा लगाते मुल्लाचक शरीफ स्थित खानकाह शहबाजिया पहुंचे। गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी मियां साहब ने जुलूस का स्वागत किया। दोपहर साढ़े बारह बजे उन्होंने विशेष संबोधन के साथ सामूहिक दुआ की।

विभिन्न मुहल्ले से निकला जुलूस दोपहर बारह बजे खानकाह शहबाजिया पहुंचा। खानकाह के नाएब सज्जादा सैयद शाह शानदार आलम शहबाजी, उनके भाई मौलाना सैयद शाह शाहकार आलम शहबाजी, सैयद शाह अहरार आलम शहबाजी, सैयद शाह इबशार आलम शहबाजी व बड़ी संख्या में खानकाह के मुरीदीन जुलूस में शामिल थे। विभिन्न मदरसों के भी बच्चे जुलूस में शामिल थे। हबीबपुर, शाहजंगी, हुसैनाबाद, खंजरपुर, चंबेलीचक, मदरसा जामिया शाहजंगी पीर समेत कई मुहल्लों का जुलूस तातारपुर चौक होकर खानकाह शहबाजिया पहुंचा। कुछ देर के लिए मुख्य सड़कों पर सिर्फ भीड़ ही नजर आ रही थी। भीड़ को अनुशासित रखने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

पैगंबर हजरत मुहम्मद सअव. के जन्मदिवस पर खानकाह शहबाजिया में संबोधित करते गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी

ईद मिलादुन्नबी -पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्मदिवस पर शहर में निकला जुलूस ए मुहम्मदी -खानकाह शहबाजिया के गद्दीनशीं ने जुलूस का किया स्वागत, की दुआ -शाहजहानी मस्जिद में मुए मुबारक व गिलाफे काबा का कराया गया दर्शन

रात नौ बजे गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी ने कदम रसूल को गुस्ल दिया। शाहजहानी मस्जिद में मुए मुबारक (पैगंबर के दाढ़ी के बाल) और गिलाफे काबा का दर्शन उपस्थित लोगों को कराया गया। इस मौके पर जामिया शहबाजिया के हेड मुदर्रिस मौलाना मुफ्ती फारूक आलम अशरफी मिस्बाही और हाफिज सैयद बेलाल अशरफ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मोहम्मद साहब के जन्म महोत्सव पर जुलूस में शामिल बच्चे

संवाद सूत्र, जोगबनी (अररिया)। दारूल उलुम अहले सुन्नत फरिदिया शुजातिया हाजी मुहल्ला जोगबनी मे जश्न-ए- मिलादुननबी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। वहीं मदरस हबिबिया फैजुन नबी सिद्दीकी टोला अमौना के बच्चों द्वारा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस गांव के विभिन्न गली मुहल्ला से गुजरते हुए मोहम्मद साहब के शान नात व नारे भी लगाए गए। दारूल उलुम अहले सुन्नत मदरसा में एक कार्यक्रम किया गया जिसमे मोहम्मद साहब की जीवनी तथा उनके द्वारा दिया गया उपदेश के बारे बताया गया।

तकरीर-ए-मोहम्मद में मुफ्ती मो हसन मिस्बाही ने बताया कि मोहम्मद साहब इस्लाम मजहब के आखिरी नबी गुजरे है इनके जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष उर्दू तारीख के मुताबिक 12 रबिअव्वल को मनाया जाता है । अकिदतमंद उनके नाम का फातेहा पढा करते है । उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने पुरी दुनिया को अमन शांति का पैगाम दिया है । साथ ही गरीब बेसहारा, यतिमो की मदद करो ।

chat bot
आपका साथी