कानपुर रेल हादसा का असर, आज के बदले अब कल जमालपुर होकर जाएगी गरीब रथ, इन ट्रेनों के समय में भी फेरबदल

कानपुर रेल हादसे का असर भागलपुर और जमालपुर से खुलने वाले ट्रेनों पर भी दिख रहा है। इस रूट से चलने वाली गरीब रथ समेत कई ट्रेनों के समय में फेरबदल की गई है। गरीब रथ आज के बदले अब कल खुलेगी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:09 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:09 AM (IST)
कानपुर रेल हादसा का असर, आज के बदले अब कल जमालपुर होकर जाएगी गरीब रथ, इन ट्रेनों के समय में भी फेरबदल
कानपुर रेल हादसे का असर भागलपुर और जमालपुर से खुलने वाले ट्रेनों पर भी दिख रहा है।

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर मालदा रेल मंडल की ट्रेनों पर पड़ा है। शनिवार को जमालपुर के रास्ते भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार को जाएगी। गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार को डाउन मार्ग में नहीं पहुंची है। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से गरीब रथ शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से नहीं चली थी।

-कानपुर में मालगाड़ी डिरेल होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

-कइयों में रद कराई टिकटें, देर रात तक विक्रमशिला के पहुंचने की उम्मीद

विक्रमशिला एक्‍सप्रेस के परिचालन पर भी असर  

ऐसे में शनिवार को भागलपुर से चलने वाली गरीब रथ का टाइम रविवार की सुबह खुलने का निर्धारित किया गया है। आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस भी शनिवार की सुबह नहीं पहुंची है विक्रमशिला एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे विलंब से चल रही है दिल्ली से चलकर मालदा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस का हाल भी कुछ इसी तरह का है। ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त होने से यात्रियों को काफी फजीहत हो रही है दशहरा बाद वापस जाने वाले कई लोगों ने टिकट भी रद करा दी है।

समय पर भागलपुर से खुलेगी विक्रमशिला एक्‍सप्रेस 

हालांकि शनिवार को भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस समय पर खुली। रेल अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की देर रात तक आनंद विहार टर्मिनल से विक्रमशिला पहुंचती है तो रविवार को राइट टाइम भागलपुर से रवाना किया जाएगा। इधर जमालपुर स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ रही दोनों ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ऐसे में यात्री लोकल ट्रेन से अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। 

वहीं, कानपुर हादसे के बाद इस रूट के यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जमालपुर स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ रही दोनों ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ऐसे में यात्री लोकल ट्रेन से अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी