पीजी हॉस्टल के पीछे चलता है जुए का अड्डा, बना दिया गया है तबेला

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी-4 छात्रावास के परिसर का अतिक्रमणकारियों ने कब्जा शुरू कर दिया है। पिछले परिसर में खुद से बांस की बैरिकेडिंग कर तबेला बना दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 01:57 AM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 01:57 AM (IST)
पीजी हॉस्टल के पीछे चलता है जुए का अड्डा, बना दिया गया है तबेला
पीजी हॉस्टल के पीछे चलता है जुए का अड्डा, बना दिया गया है तबेला

भागलपुर । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के पीजी-4 छात्रावास के परिसर का अतिक्रमणकारियों ने कब्जा शुरू कर दिया है। पिछले परिसर में खुद से बांस की बैरिकेडिंग कर तबेला बना दिया है। वहीं कुछ ही दूरी पर बगीचे और खेतों में जुए के लिए अड्डेबाजी लगती है। इसके अलावा रात को शराबियों को उत्पात होता है। इस लेकर छात्रों ने कई बार विश्वविद्यालय में मौखिक शिकायत की है। किंतु ना तो अतिक्रमण हटा ना ही जुआरियों की अड्डेबाजी खत्म हुई। क्षतिग्रस्त और छोटी चाहरदीवारी के कारण लगता है जमावड़ा

हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि परिसर के पीछे विश्वविद्यालय की चाहरदीवारी तोड़कर अतिक्रमण किया गया है। जहां हमेशा लोगों की आवाजाही होती है। हॉस्टल से सटे पेड़ वाली जगहों पर रात को शराब पीकर असामाजिक तत्वों का उत्पात होता है। रात भर वे लोग आपस में गाली गलौज करते रहते हैं। पुलिस की गश्ती भी वहां तक नहीं पहुंच सकती है। इस कारण वे लोग आसानी से वहां हंगामा करते रहते। विरोध करने पर मिलती है धमकी

असामाजिक तत्वों की अड्डेबाजी पर जब कोई छात्र उन लोगों को ऐसा करने से मना करता है तो उन्हें धमकियां मिलती है। वे लोग उन्हें देख लेने की धमकी देते हैं। इस कारण छात्र भी उन्हें कुछ भी कहने से परहेज करते हैं। ऐसे में छात्रों के बीच अक्सर अनहोनी का डर बना रहता है। छात्रों के हॉस्टल के पीछे खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त है, जिससे लोग आसानी से अंदर प्रवेश कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की कई बैठकों में सदस्यों ने भी अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद निर्णय लिया गया था कि जिला प्रशासन से इसमें सहयोग लिया जाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने अतिक्रमित जगह का निरीक्षण भी किया था, किंतु अब तक उस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिस वजह से विश्वविद्यालय की जमीन पर अब तक कब्जा है। सीसीटीवी का नहीं है इंतजाम

हॉस्टल की सुरक्षा के लिए कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। छात्रों का कहना है कि यदि किसी तरह की अनहोनी होती है तो किसी को पता भी नहीं चलेगा। छात्रों ने कहा कि उन लोगों के हॉस्टल और रास्ते में सीसीटीवी कैमरे का होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि वे लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

-------------------

कोट :

सीसीटीवी लगाने को लेकर बात चल रही है। विश्वविद्यालय में इसके लिए योजना बनाई जा रही है। बाकी समस्याओं को भी संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा से किसी हाल में समझौता नहीं होगा।

- डॉ. राम प्रवेश सिंह, डीएसडब्ल्यू टीएमबीयू

chat bot
आपका साथी