बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा की संशोधित तिथि जारी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने बीएड (सत्र 2019-21) के प्रथम वर्ष का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:33 PM (IST)
बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा की संशोधित तिथि जारी
बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा की संशोधित तिथि जारी

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने बीएड (सत्र : 2019-21) के प्रथम वर्ष का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक अरुण कुमार सिंह ने कुलपति के निर्देश के बाद कार्यक्रम जारी किया है। सभी बीएड कॉलेजों को इसकी सूचना भेज दी गई है। परीक्षाएं सुबह 11.00 बजे से शुरू होंगी। परीक्षा केंद्र की सूचना बाद में जारी की जाएगी। पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि बीएड की कुछ परीक्षा तिथियों और कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि एक साथ हो गई थी। छात्रों के आग्रह के बाद इसमें बदलाव किया गया है।

------------ तिथि : विषय

30 सितंबर : सी-1 (तीन घंटे) : चाइल्डहुड एंड ग्रोउंगअप सात अक्टूबर : सी-2 (तीन घंटे) : कंटेंपररी इंडिया एंड एजुकेशन 19 अक्टूबर : सी-3 (तीन घंटे) : लर्निग एंड टीचिंग 21 अक्टूबर : सी-4 (दो घंटे) : लैंग्वेज एक्रॉस द कैरिकुलम 29 अक्टूबर : सी-5 (दो घंटे) : अंडर स्टैंडिंग डिसिप्लींस एंड सब्जेक्ट 31 अक्टूबर : सी-6 (दो घंटे) : जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी तीन अक्टूबर : सी-7 (ए)(दो घंटे) : पिडगोजी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट, पार्ट-1 (सोशल साइंस एंड साइंस)

chat bot
आपका साथी