कॉपी बिक्री मामले की जांच में देरी पर एफए से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में कॉपी बिक्री मामले की जांच में हो रही देरी को प्रभारी कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:32 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:32 AM (IST)
कॉपी बिक्री मामले की जांच में देरी 
पर एफए से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
कॉपी बिक्री मामले की जांच में देरी पर एफए से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में कॉपी बिक्री मामले की जांच में हो रही देरी को प्रभारी कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह को कमेटी के संयोजक एफए पद्माकांत झा से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है।

दरअसल, टीएमबीयू के तत्कालीन प्रभारी कुलपति प्रो. अवध किशोर राय के कार्यकाल में कॉपियां बेची गई थीं। सीनेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा ने बिक्री प्रक्रिया में नियम का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था। गत फरवरी में हुई सीनेट की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था। मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय ने जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी को 20 अगस्त तक में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी