दुर्गा पूजा भागलपुर: चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर, लड़की पर गंदी नजर डाली तो आपकी खैर नहीं

दुर्गा पूजा भागलपुर मनचलों की खैर नहीं चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर। 11 जगहों पर की गई है बेरिकेडिंग। तीन पालियों में नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी और पुलिस बल। वर्दी में महिला पुलिस जवानों भी तैनात रहेंगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:50 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:50 AM (IST)
दुर्गा पूजा भागलपुर: चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर, लड़की पर गंदी नजर डाली तो आपकी खैर नहीं
दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी की है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन ने 14 और 15 अक्टूबर को नवमी और दसवीं पूजा को लेकर खास तैयारी कर रखी है। शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडाल में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वर्दी में महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वहीं, सादे लिबास में भी पुलिस जवान मनचलों की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दुर्गा पूजा के लिए सभी पूजा समिति को लाइसेंस दिए गए हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी-एसडीपीओ को इसबात की जवाबदेही दी गई है कि वह इस दौरान सुनिश्चित कराएंगे कि सभी पूजा समिति लाइसेंस की सभी शर्तों का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं। शर्तों के अनुपालन कराने के लिए पदाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। शर्त का अनुपालन नहीं करने वालों पर एसडीओ और एसडीपीओ पूजा समिति के सक्षम पदाधिकारियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराएंगे।

यहां मिल सकती है पुलिस की मदद

कोतवाली : स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, नया बाजार, बुढ़ानाथ, आदमपुर, कोयलाघाट, खंजरपुर, चुनिहारी टोला, मुंदीचक, आशानंदपुर, परबत्ती, साहेबगंज, तातारपुर चौक, स्टेशन रोड, कंपनी बाग मोजाहिदपुर : हुसैनापुर, जरलाही, सिकंदरपुर, छात्रपति चौक, मिनजानहाट, बबरगंज, काजीचक, गोड़हट्टा चौक, हुसैनाबाद, कटघरा, अलीगंज आदि नाथनगर : नाथनगर, कर्णगढ़, मनसकामना नाथ मंदिर, सीटीएस चंपानगर, अमीर मिश्रा लेन, नूरपुर, महाशय डयोढ़ी, तमौनी, सिमरिया, कजरैली सुल्तानगंज, अकबरनगर थाना : तिलकपुर, अब्जुगंज, मिरहट्टी, सुल्तानगंज बाजार, गनगनियां, खेरेहिया, अकबरनगर बाजार आदि बाथ थाना : मोहदीपुर, करहरिया सजौर थाना : सजौर बाजार, रतनगंज, राधानगर, दासपुर, समपुरडीह, दरियापुर जगदीशपुर : पुरैनी बाजार, बलुआचक, मखना, जगदीशपुर बाजार सबौर थाना : चंदेरी, इब्राहिमपुर, बंसीटीकर, सबौर चौक कहलगांव : राजघाट, किला दुर्गा स्थान, पूरब टोला, काजीपुरा, चौधरी टोला, एनटीपीसी कालोनी, सौर श्यामपुर, औरंगाबाद, जागेश्वरपुर, एकचारी, बनस्पति, महेशामुंडा, जानीडीह, घोघा, गोल सड़क, आमापुर, बराहिया, किसनदासपुर, बटेश्वर स्थान, रानी दियारा, परशुरामचक, अंतीचक, मथुरापुर सन्हौला : सन्हौला, भूडिय़ा, ताडऱ, गोङ्क्षवदपुर, पाठकडीह, छटपटिया, साहुपाड़ा पीरपैंती : पीरपैंती बाजार, शेरमारी, सुंदरपुर, काली प्रसाद, बाखरपुरा, बारा, दुलदुलिया, दौलतपुर, बदलूगंज, प्यालापुर, बाबुपुर, ईशीपुर, ख्वासपुर, रिफ्यूजी कालोनी, रानी दियारा दुर्गा पूजा मेला के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0641-2402082 पर संपर्क करें। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

शांतिभंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को बिहपुर थानाक्षेत्र में इंस्पेक्टर अमर विश्वास के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने शांति व विधि व्यवस्था भंग करने वालों को कड़ा संदेश दिया। ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बाइक व चारपहिया वाहन से पुलिस ने बिहपुर बाजार, बिक्रमपुर, मिलकी, सोनवर्षा, झंडापुर, बभनगामा, लत्तीपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

chat bot
आपका साथी