Durga Puja 2021: पूर्णिया में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, इन जगहों पर रहेगी विशेष चौकसी

दुर्गा पूजा के दौरान पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए थाना वार अति संवेदनशील स्थल चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इन स्थानों अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 04:59 PM (IST)
Durga Puja 2021: पूर्णिया में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम, इन जगहों पर रहेगी विशेष चौकसी
दुर्गा पूजा के दौरान पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। महापर्व दशहरा के शांति व सदभावपूर्ण वातावरण में समापन को लेकर जिला प्रशासन से अपनी तैयारी को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है। इसको लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसमें थाना वार अति संवेदनशील स्थलों की सूची भी जारी करते हुए उन स्थलों पर विशेष सतर्कता का निर्देश संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है। इसकी सूची निम्न है..।

थाना- अतिसंवेदनशील स्थान

- खजांची हाट--------- न्यू सिपाही टोला, गिरिजा चौक, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, डालर चौक, लाइंस क्लब, सेंट्रल कारा चौक।

- मधुबनी टीओपी------ मधुबनी बाजार, शांतिनगर मधुबनी

- सहायक खजांची थाना---- रजनी चौक, बाड़ी हाट, माधोपाड़ा, शिव मंदिर लाइन बाजार, गोकुल कृष्ण ङ्क्षसह ठाकुरबाड़ी, ततमा टोली एवं भ_ा बाजार।

-मरंगा थाना-----दुर्गा स्थान मरंगा, हरदा बाजार, सोसा, नेवालाल चौक।

- सदर थाना------ मां पूरण देवी मंदिर, दुर्गा पूजा स्थल, पूर्णिया सिटी, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हटिया के समीप खुश्कीबाग, सराय दुर्गा मंदिर, सिटी पूर्णिया, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नवरतन चौक, सिटी पूर्णिया, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, गुलाबबाग सोनैली चौक व सौरा नदी सिटी काली बाड़ी।

-मुफस्सिल थाना----सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, भटगामा, ङ्क्षसघिया, दीवानगंज, पुराना बाजार, रानीपतरा, बेलौरी चौक, दुर्गा पूजा समिति अंदेली।

- कसबा थाना----- सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मदारघाट, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कटहल बाड़ी, मोहनी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कसबा, रेलवे स्टेशन, दुर्गा समिति गढ़बनैली, दुर्गा मंदिर गुरही, तीन पनिया, चांदनी चौक, बनैली, गांधी नगर।

-श्रीनगर थाना------पुराना बाजार, कुमार टोला, इस्लामपुर।

-केनगर थाना------माता स्थान आदमपुर, गणेशपुर, चेथरियापीर, गोकुलपुर, परोरा, केनगर, कामाख्या स्थान भवानी पुर मजरा, प्रसादनगर, भोकराहा।

-चंपानगर थाना----दुर्गा मंदिर, चंपानगर बाजार कोहवारा, रामनगर दुर्गा मंदिर

- बायसी थाना-----चरैया, माला, सठियारा, मड़वा।

- अमौर थाना----- दुर्गा मंदिर मछट्टा हाट, अमौर बाजार, खाड़ी।

- रौटा थाना-------मालोपाड़ा, रौटा बाजार, फुलबाड़ी।

-अनगढ़ थाना----धुसमल हाट।

- डगरुआ थाना----- सार्वजनिक दुर्गा मंदिर लाल बाबू चौक, कन्हरिया बाजार स्थित निजी दुर्गा मंदिर, विश्वबंधु शर्मा का निज आवास पर ग्राम महथौर, निखरैल, बेलगच्छी, महलबाड़ी, चापी, सगुनिया, कोचैली व रजौली।

-जानकीनगर थाना---चोपड़ा बाजार, सिलानाथ रुपौली, रुपौली, मिरचाईबाड़ी, बिनोबाग्राम।

- सरसी थाना------पारसमणि, सिहुली, जियनगंज, रघुनाथपुर, कचहरी बलुआ, बालू टोला।

- धमदाहा थाना--- दमगड़ा, धमदाहा नेहरु चौक, डिपुटी पुरनदाहा।

-मीरगंज थाना----- बहेलिया स्थान।

- रुपौली थाना----- आझोकोपा, ब्रह्मज्ञानी टोला, बहदूरा।

-बड़हरा थाना------बड़हरा, सुखसेना, दिबराबाजार, दिवराधनी।

- रघुवंश नगर ओपी-----ग्राम ओरलाहा।

- भवानीपुर थाना----सुपौली भगवती, भेलवा दुर्गा स्थान, भवानीपुर दुर्गास्थान।

-अकबरपुर ओपी----बहदूरा।

- टीकापट्टी थाना---श्रीमत्ता।

-मोहनपुर ओपी-------भौआ डयोढ़ी।

chat bot
आपका साथी