मंदिरों के पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

शाहकुंड। प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है वहीं दूसरी ओर शि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:42 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:42 AM (IST)
मंदिरों के पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
मंदिरों के पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

शाहकुंड। प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है, वहीं दूसरी ओर शनिवार को मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा- अर्चना की गई। साथ ही प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों के पट खुलते ही महिला श्रद्धालुओं की डलिया चढ़ाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही महाअष्टमी व्रत को लेकर दुर्गा प्रतिमा के दर्शन करने के लिए भी महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभिन्न मंदिरों में व्यवस्थापकों द्वारा मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से दर्शन कराने के लिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए गोल घेरा बनाकर क्रमश: अलग-अलग लोगों को दर्शन करवाया जा रहा था। इसमें युवाओं की अच्छी खासी पहल देखी गई। रविवार को पूरे प्रखंड में महा नवमी पूजा मनाई जाएगी। वही प्रखंड के माणिकपुर, कपसौना, शाहकुंड बाजार, रतनगंज बाजार, सजौर बाजार, पचरुखी बाजार, डोहराडीह, करहरिया, नारायणपुर, चाड़ा बड़गांव आदि गांवों में माता की प्रतिमा मेढ़ पर विराजमान हो गई है। जिसके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

chat bot
आपका साथी