पांच लाख रुपये की दवा एक्सपायर

भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में दवा एक्सपायर होने के पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:54 AM (IST)
पांच लाख रुपये की दवा एक्सपायर
पांच लाख रुपये की दवा एक्सपायर

भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में दवा एक्सपायर होने के पूर्व उसकी खपत को लेकर अस्पताल प्रशासन चिंतित है। पूर्व में तकरीबन पांच लाख रुपये की दवा एक्सपायर हो गई थी। एक्सपायर दवा आउटडोर में रखी हुई है। अभी तक डिस्पोजल नहीं किया गया है।

इमरजेंसी से लेकर अन्य विभाग के अध्यक्षों को पत्र देकर बची दवाइयों को मरीजों को देने के लिए कहा गया है। खासकर इंडोर के ईएनटी, चर्म, मेडिसीन एवं अन्य विभागों के अध्यक्षों को पत्र दिया गया है। अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है, इसलिए आउटडोर सहित कई विभाग बंद हैं। सर्जरी, नेत्र, ईएनटी आदि विभाग खुले हैं, लेकिन मरीजों की संख्या कम है। ज्यादा मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक भगत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के पहले दवा की आपूर्ति की गई थी। संक्रमण बढ़ने की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हो गई। अत: दवा की खपत में भी कमी आ गई। एक्सपायर होने के पहले दवा की खपत करनी आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी