आठ चिकित्सकों का तबादला, तीन को एचओडी का मिला प्रभार

राज्य सरकार ने सूबे के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की कई चिकितस्कों का तबादला कर दिया है। जानें किनका हुआ तबादला..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:45 PM (IST)
आठ चिकित्सकों का तबादला, तीन को एचओडी का मिला प्रभार
आठ चिकित्सकों का तबादला, तीन को एचओडी का मिला प्रभार

भागलपुर। राज्य सरकार ने सूबे के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वषरें से कार्यरत चिकित्सकों का तबादला एक जगह से दूसरी जगह करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कार्यरत आठ चिकित्सकों को दूसरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा है। इनमें से कई विभागाध्यक्ष भी शामिल हैं। तबादले के बाद मंगलवार को अधीक्षक ने सहायक प्राध्यापक को अलग-अलग विभागों का हेड बनाया है। डॉ. एसपी सिंह को ईएनटी, डॉ. केके सिन्हा को शिशु और डॉ. राजीव कुमार को स्कीन विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। सभी मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं, इस कारण इन्हें प्रभार दिया गया है। वहीं, डॉ. भरत भूषण, डॉ. सुशील भूषण, डॉ. सागर रजक, डॉ. डौली भारती, डॉ. ऊषा कुमारी और डॉ. जामा को तबादला दूसरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया है। इधर, प्रभार ग्रहण करने के बाद एचओडी ने कहा कि संबंधित वार्ड में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

chat bot
आपका साथी