चेहल्लुम पर नहीं बजेगा डीजे, जुलूस के लिए थाने से लेनी होगी अनुमति

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में चेहल्लुम के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 02:04 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 02:04 AM (IST)
चेहल्लुम पर नहीं बजेगा डीजे, जुलूस के लिए थाने से लेनी होगी अनुमति
चेहल्लुम पर नहीं बजेगा डीजे, जुलूस के लिए थाने से लेनी होगी अनुमति

भागलपुर। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में चेहल्लुम के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श के लिए जिला स्तरीय शाति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि चेहल्लुम का आयोजन सद्भावपूर्ण माहौल और कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इसके लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सघन टीकाकरण अभियान के फलस्वरूप कोरोना संक्रमण संबंधित मामलों में निरंतर कमी आ रही है। फिर भी वायरस की प्रवृति को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित सावधानियों का पालन नितात आवश्यक है। पर्व के आयोजन के क्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा। जिलाधिकारी ने कहा की पंचायत चुनाव के तहत द्वितीय चरण में 29 सितंबर को जगदीशपुर प्रखंड में मतदान निर्धारित है। जिसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। पंचायत चुनाव कार्य के सुचारू संचालन में जिला प्रसाशन की व्यस्तता को देखते हुए जिला स्तरीय शाति समिति, मुहर्रम एवं चेहल्लुम सेंट्रल कमेटी से पर्व के सद्भावपूर्ण व सुचारू आयोजन में प्रभावशाली भूमिका अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने थानास्तर पर अविलंब शाति समिति के बैठक आयोजन करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुलूस आयोजन के लिए संबंधित थाना से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके लिए नियमानुसार जुलूस आयोजन के सम्बंध में विस्तृत विवरणी थाना को उपलब्ध कराना अपेक्षित होगा। अन्य पर्वो की तरह चेहल्लुम के अवसर पर भी डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। बैठक के दौरान शाति समिति, चेहल्लुम सेंट्रल कमेटी के सदस्यों द्वारा पर्व के सद्भावपूर्ण वातावरण में आयोजन के संदर्भ में बहुमूल्य सुझाव दिए गए। बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने विभिन्न पर्वो के सुचारू आयोजन में जिला स्तरीय शाति समिति की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि चेहल्लुम के सद्भावपूर्ण वातावरण में आयोजन में भी शाति समिति से सहयोग अपेक्षित है। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक (नगर),सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी