डंपिंग ग्राउंड में रोका तो शहर के नालों में गिराया कूड़ा, फ‍िर तो यह होना ही था Bhagalpur news

मुख्य शहर वेरायटी चौक लोहापट्टी लोहिया पुल के नीचे महादेव टॉकिज घंटाघर चौक जिला स्कूल मार्ग मुंदीचक सराय सैंडिस कंपाउंड के आदि स्थानों पर कूड़े का ढेर अंबार लगा रहा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:06 PM (IST)
डंपिंग ग्राउंड में रोका तो शहर के नालों में गिराया कूड़ा, फ‍िर तो यह होना ही था Bhagalpur news
डंपिंग ग्राउंड में रोका तो शहर के नालों में गिराया कूड़ा, फ‍िर तो यह होना ही था Bhagalpur news

भागलपुर [जेएनएन]। नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था के कारण शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। बीते रविवार को कनकैथी डंपिंग ग्र्राउंड में कूड़ा गिराने का ग्रामीणों ने विरोध किया था। कंपेक्टर वाहन से तीन दिनों में 180 से अधिक डंपिंग प्वाइंट पर 750 एमटी कूड़े का उठाव प्रभावित हुआ है। वार्डों का कूड़ा मुख्य सड़कों पर जमा कर दिया है। अब इस कूड़े के निस्तारण के बजाय मोहल्ले की गालियों में गिराया जा रहा है। मायागंज मोहल्ले के 10 फीट चौड़े नाले को कूड़े से भर दिया गया है। मंगलवार करी देर रात तक शहर का करीब दो सौ एमटी कूड़ा नाले पर गिराया गया। मायांगज के स्थानीय लोग नाले को भरकर रास्ते बना रहे हैं।

इधर कूड़ेदान के समीप लगा कूड़े का अंबार नाथनगर और दक्षिणी क्षेत्र में असर पड़ा है। मुख्य शहर वेरायटी चौक, लोहापट्टी, लोहिया पुल के नीचे, महादेव टॉकिज, घंटाघर चौक, जिला स्कूल मार्ग, मुंदीचक, सराय, सैंडिस कंपाउंड के समीप आदि शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े का ढेर अंबार लगा रहा। दोपहर तक उठाव नहीं होने से लोगों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पार्षद और अधिकारी के दवाब पर शहर के डंपिंग प्वाइंट के कूड़े को ट्रैक्टर और ऑटो टीपर से उठाव कराया गया।

उपनगर आयुक्‍त सत्‍येन्‍द्र वर्मा ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड में हर हाल में कूड़ा गिराया जाएगा। इसमें निगम कर्मियों की कोताही नहीं चलेगी।

chat bot
आपका साथी