अब भागलपुर से पुणे के लिए डायरेक्ट ट्रेन, दानापुर—पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का होगा विस्तार

रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से दानापुर-पुणे एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने की सहमति दे दी गई है। इससे भागलपुर को पुणे तक के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 02:30 PM (IST)
अब भागलपुर से पुणे के लिए डायरेक्ट ट्रेन, दानापुर—पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का होगा विस्तार
अब भागलपुर से पुणे के लिए डायरेक्ट ट्रेन, दानापुर—पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का होगा विस्तार

भागलपुर [रजनीश]। रेल मंत्रालय पूर्व बिहार के यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से दानापुर-पुणे एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने की सहमति दे दी गई है। इससे भागलपुर को पुणे तक के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। इसके परिचालन और टाइमिंग को लेकर रेलवे बोर्ड ने काम शुरू कर दिया है। सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर तक पुणे के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी।इस ट्रेन के चलने से भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका सहित झारखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।

दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का होगा विस्तार

अभी दानापुर से पुणे के बीच 12150 /12149 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन हो रहा है। इसका परिचालन पश्चिम मध्य रेल जोन के अधीन है। यह ट्रेन पुणे से चलकर सुबह 3.45 बजे दानापुर पहुंचती है। रात में 10.55 बजे यह ट्रेन दानापुर से पुणे के लिए रवाना होती है।

इस बीच वह करीब 19 घंटे तक दानापुर में खड़ी रहती है। इस कारण भागलपुर तक इसके विस्तार में सहूलियत होगी। भागलपुर से दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो से तीन दिन कराने पर बात चल रही है। कोचिंग, रेलवे बोर्ड के निदेशक एस भाटिया ने बताया कि दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का विस्तार भागलपुर से करने पर मंथन चल रहा है। इसकी टाइमिंग और ठहराव को लेकर बातचीत हो रही है। जल्द ही इसपर निर्णय लिया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी