खगडि़या पहुंचे डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद खगडि़या पहुंच गए हैं। वे सबसे पहले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद विभिन्‍न कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्‍य नेता भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 12:10 PM (IST)
खगडि़या पहुंचे डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग
खगडि़या में कार्यक्रर्ताओं के साथ डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद।

जागरण संवाददाता, खगडि़या। सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत खगड़िया पहुंच चुके हैं। उनके साथ सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी हैं। वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद पूर्व विधान पार्षद व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार की ओर से त्रिस्तरीय पंचायती परामर्श दात्री समिति के सदस्यों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने किया स्‍वागत 

सर्किट हाउस में भारी संख्या में भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह , पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष मु मासूम, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष रविश चंद्र, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय चौरसिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना कुमारी,जिलामंत्री संजीत कुमार साह,विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर स्वर्णकार, लोजपा सांसद प्रतिनिधि बाबुलाल शौर्य, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव,रवि राज,मृत्युंजय झा, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, जदयू नेता मु शाहबुद्दीन आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद गुरुवार की अहले सुबह रेल मार्ग के रास्ते केपिटल एक्सप्रेस से खगड़िया पहुंचे। जहां से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे । जिसकी सूचना मिलते ही भाजपा के तमाम कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचे।जहां उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

नगर की समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम से मिलीं सीता कुमारी

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बायपास सड़क, स्टेशन रोड सड़क निर्माण ,स्ट्रीट लाइट आदि कि समस्याओं को लेकर नगर परिषद सभापति सीता कुमारी , उपसभापति सुनील कुमार,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार आदि उपमुख्यमंत्री से मिले। नगर सभापति ने इन समस्याओं से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उपमुख्यमंत्री ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का प्रतिवेदन बनाकर तैयार कर दें।जिसके बाद विभाग को भेजा जाएगा।जहां से विभाग द्वारा टीम को जांच के लिए भेजा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी