Deepawali 2021: भागलपुर में दीपावली और कालीपूजा पर कड़ी सुरक्षा, 523 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

भागलपुर में दीपावली और काली पूजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में 523 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बल को तैनात किया गया है। भागलपुर अनुमंडल में 343 नवगछिया पुलिस जिले में 79 और कहलगांव...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 11:54 AM (IST)
Deepawali 2021: भागलपुर में दीपावली और कालीपूजा पर कड़ी सुरक्षा, 523 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
भागलपुर में दीपावली और काली पूजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। दीपावली व काली पूजा पूजा को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिले में 523 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बल को तैनात किया गया है। भागलपुर अनुमंडल में 343, नवगछिया पुलिस जिले में 79 और कहलगांव अनुमंडल में 101 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। 15 स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है, जहां से मानीटंरगि की जाएगी। 24 घंटे कंट्रोल काम करेगा। मां काली की प्रतिमा विसर्जन को छह सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं। परबत्ती से स्टेशन चौक तक जुलूस के आगे जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा आगे और जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव पीछे रहेंगे।

स्टेशन चौक से कोतवाली चौक तक जिला योजना पदाधिकारी आगे और पीएचईडी पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार पीछे रहेंगे। कोतवाली चौक से आदमपुर चौक तक पाथ यांत्रिक प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अवध बिहारी सिंह आगे व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह पीछे रहेंगे। आदमपुर से मुसहरी घाट तक श्रम अधीक्षक विनोद कुमार प्रसाद आगे व बुडको कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार पीछे रहेंगे।

मुशहरी घाट पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी दिलीप कुमार व विश्वकांत लगाया गया है। कालीपूजा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। यहां तीन पालियों में चार-चार अधिकारियों को तैनात किया गया है। चार से आठ अक्टूबर तक प्रथम पाली सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, दूसरी पाली दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक और तीसरी पाली रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष में पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय को तैनात किया गया है। चंपानाला पुल, नाथनगर टमटम पड़ाव, परबत्ती चौक तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, शंकर टाकीज मोड़ के पास, आदमपुर चौक, छोटी खंजरपुर हनुमान मंदिर के पास, बड़ी खंजरपुर बडग़ाछ चौक, मुसहरी घाट, मोजाहिदपुर थाने के पास और बरारी पुल घाट पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है। चार थानों में रैफ की तैनाती की गई है। नाथनगर, तातारपुर, कोतवाली और लोदीपुर थाने में रैफ को तैनात किया गया है। रैफ की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।  

chat bot
आपका साथी