डीबीए के दो गुटों में एक बार फिर जमकर मारपीट, दोनों पक्ष के जख्मी ने दर्ज कराया केस

जिला विधिज्ञ संघ भवन परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं के दो गुटों में फिर मारपीट हो गई। मामला संघ के कार्यालय कक्ष के ताले हटा नया ताला लगाने की कवायद शुरू करने के दौरान गतिरोध बाद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:02 PM (IST)

डीबीए के दो गुटों में एक बार फिर जमकर  मारपीट, दोनों पक्ष के जख्मी ने दर्ज कराया केस
डीबीए के दो गुटों में एक बार फिर जमकर मारपीट, दोनों पक्ष के जख्मी ने दर्ज कराया केस

भागलपुर। जिला विधिज्ञ संघ भवन परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं के दो गुटों में फिर मारपीट हो गई। मामला संघ के कार्यालय कक्ष के ताले हटा नया ताला लगाने की कवायद शुरू करने के दौरान गतिरोध बाद हुआ। तदर्थ समिति सदस्यों ने संघ परिसर पहुंच संघ के कार्यालय कक्ष में नया ताला लगाने और संघ महासचिव कक्ष का ताला हटाने की कवायद शुरू कि जिसपर संजय कुमार मोदी और संघ के अधिवक्ता अजीत कुमार सोनू, कपिलदेव यादव, सारिक मंजूर समेत काफी संख्या में अधिवक्ता जुट गए और ताला हटाने और नया ताला लगाने का विरोध किया। इसपर दोनों गुटों के अधिवक्ताओं में नोकझोंक होने लगी। फिर थोड़ी देर में हाथापाई और एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले गए। घटना की सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तदर्थ समिति की अगुआई कर रहे अंजनी कुमार दुबे विरोध कर रहे अधिवक्ताओं के आगे आकर कहा जिन्हें पीटना हो पीटे लेकिन अधिवक्ताओं ने कहा कि यहां पीटने-पिटवाने की नौबत क्यों आ गई। जो विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसे अमल में लाया जाए। दरअसल ताला हटाने और नया ताला लगाने का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं का कहना था कि बार काउंसिल के जारी निर्देश को ही अमल में लाते हुए डीबीए में चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई गई है। उसका विरोध क्यों। उधर तदर्थ समिति की अगुआई कर रहे अंजनी कुमार दुबे ने कहा कि बार काउंसिल ने उन्हें कार्य संचालन के लिए अधिकृत किया है। उसी की कवायद की जा रही है। मारपीट में दोनों गुटों की तरफ से अधिवक्ता चोटिल हुए हैं। हालांकि सभी को मामूली चोटें आई है। चोटिल अधिवक्ताओं में अजीत कुमार सोनू, अंजनी कुमार दुबे, सारिक मंजूर आदि शामिल हैं। इनमें दो अधिवक्ताओं ने आदमपुर थाने में घटना को लेकर मारपीट, छिनतई आदि के आरोप में केस दर्ज करने की अर्जी भी दी। जिसमें अधिवक्ता अजीत कुमार सोनू की अर्जी पर अंजनी कुमार दुबे समेत दस नामजद और अज्ञात के विरुद्ध् केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष से अंजनी कुमार दुबे की अर्जी पर अजीत कुमार सोनू समेत चार नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है।। गुरुवार को मारपीट के दौरान निर्वाची पदाधिकारी दिनेश सिंह बबलू संघ परिसर में नजर नहीं आए। फोन पर पूछे जाने पर कहा कि वह स्वतंत्र पदाधिकारी हैं। दोनों पक्षों की वार्ता राउंड टेबल पर होनी चाहिए। जो हुआ वह अनुचित है। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि वह इस मामले में जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र लिख रहे हैं ताकि ऐसी अराजक स्थिति में पुलिस बल की अस्थायी तैनाती की जाए। निर्वाचन कार्य में ताला तोड़ने, ताला लगाने जैसी घटना से बाधा उत्पन्न होगी। उन्होंने एक दंडाधिकारी और पुलिस बल की अस्थायी तैनाती के लिए पत्र लिखेंगे।

chat bot
आपका साथी