Cyber crime : साइबर ठगों ने डॉक्टर और एएसआइ का फर्जी आइडी बना मांगे रुपये

भागलपुर में साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है। पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी किसी को भी ठग लेते हैं। फेसबुक पर भी फर्जी आइडी बनाकर रुपये ठगे जा रहे हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:25 PM (IST)
Cyber crime : साइबर ठगों ने डॉक्टर और एएसआइ का फर्जी आइडी बना मांगे रुपये
Cyber crime : साइबर ठगों ने डॉक्टर और एएसआइ का फर्जी आइडी बना मांगे रुपये

भागलपुर, जेएनएन। साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को कोतवाली थाने के एएसआई जयवीर सिंह और बुधवार को घंटाघर स्थित कोविड सेंटर में तैनात डॉक्टर अमित कुमार को ठगों ने निशाना बनाया। साइबर ठगों ने दोनों के फर्जी फेसबुक मेसेंजर का एकाउंट बना लिया। इसके बाद उनके कई फेसबुक से जुड़े दोस्तों से रुपये की मांग की। डॉ. अमित कुमार खलीफाबाग के रहने वाले हैं। उन्होंने कोतवाली थाने में साइबर ठगों के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। उन्होंने केस में ठगों द्वज्ञरा दिए गए मोबाइल नंबर और एकाउंट नंबर का जिक्र किया है।

25 साथियों से मदद के लिए मांगे रुपये

डॉ. कुमार ने बताया कि वे पीरपैंती में तैनात हैं। उनकी प्रतिनियुक्ति पिछले चार माह से कोविड सेंटर में है। उन्होंने कहा कि उनके 25 से ज्यादा साथियों से साइबर ठगों ने मैसेज कर रुपये मांगे है। किसी से पांच हजार तो किसी से 10 हजार रुपये की मांग की गई है। ठग अलग अलग लोगों को अलग अलग कारण बता रहे थे। किसी को तबियत खराब होने का बहाना तो किसी को अस्पताल में भर्ती होने के कारण रुपये की जरूरत बताई है। उनके कई साथियों ने तो ठगों की चालबाजी पकड़ उससे एकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर भी मांगा है।

थानों में दर्ज हैं दर्जनों वारदात

जिले के थानों व पुलिस चौकी में दर्जनों ऐसी वारदात दर्ज हैं। जिसमें साइबर ठगों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इन मामलों में पुलिस केस दर्ज करने में भी आनाकानी करती है। दरअसल ऐसे मामलों की जांच पूर्ण रुप से तकनीक पर निर्भर करते हैं। लेकिन थानों में तैनात ज्यादातर अफसर तकनीक के मामलों में पिछड़े हुए हैं। जिस वजह से उनके लिए जांच बड़ी मुश्किल होती है। वहीं जिले के साइबर सेल में ऐसे मामलों की भरमार है।

chat bot
आपका साथी