गृह स्वामी पत्नी का इलाज कराने गए थे दिल्ली, इधर घर का हो गया यह हाल

लखीसराय के ब‍ड़हिया में घर में ताला लगाकर एक गृहस्‍वामी अपनी पत्‍नी का इलाज कराने दिल्‍ली गए थे। इस बीच अपराधियों ने उनके घर में तांडव मचा दिया। ताला तोड़कर घर से सभी संपत्ति की चोरी कर ली गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 05:40 PM (IST)
गृह स्वामी पत्नी का इलाज कराने गए थे दिल्ली, इधर घर का हो गया यह हाल
बड़हिया के रामसेन टोला में बंद घर से लाखों की चोरी, कुंडी काट चोर घुसे घर।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। बड़हिया नगर अंतर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित रामसेन टोला निवासी सुरेंद्र सिंह के एनएच 80 किनारे बंद मकान को शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने खाली कर दिया। चोरों द्वारा लगभग 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर लिए जाने की आशंका है। गृह स्वामी सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए 29 जनवरी को ही दिल्ली गए हैं। सुरेंद्र का एक मात्र पुत्र गुडग़ांव में इंजीनियर हैं। बंद घर को देखकर अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजा की कुंडी को काटकर प्रवेश कर गया। सभी कमरे एवं लोहे की अलमीरा, बक्सा तथा सूटकेश का ताला कटर से काटकर उसमें रखे जेवरात, नकदी सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। चोर घर के अंदर करीब  तीन से चार घंटे तक रहा। इस दौरान लगभग घर का पांच कमरा, किचन, बाथरूम आदि का टाला काटकर आराम से सभी कीमती सामान गायब कर दिया। सुरेंद्र सिंह के चचेरे भाई गोपाल कुमार सुबह जब घर देखने आया तो देखा मुख्य दरवाजा खुला देखा। भीतर जाने पर चोरी होने का पता चला तो इसकी सूचना बड़हिया पुलिस एवं सुरेंद्र सिंह को दी। घटना की सूचना पर एसआइ रंजन कुमार सिंह एवं ज्योतिष कुमार दास तथा टाइगर मोबाइल के जवान ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

गोपाल कुमार ने सुरेंद्र सिंह से मोबाइल पर बात करके बड़हिया थाना में चोरी का केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि अपने भाई सुरेंद्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया है कि 13 भर सोने का जेवर, 52 पीस चांदी का सिक्का, 49 भर चांदी का जेवर, 72 हजार रुपये नकद सहित अन्य कीमती बर्तन एवं कपड़ा आदि की चोरी हुई है। गोपाल कुमार ने बताया कि सुरेंद्र सिंह के आने पर ही चोरी हुए सामान का सही-सही आकलन किया जा सकेगा। घटना में लगभग 10 लाख से अधिक की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया की इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी