बबरगंज में एसबीआइ का एटीएम तोड़ 27.95 लाख उड़ाने का प्रयास

बबरगंज पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर मोहद्दीनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को खंती से तोड़कर चोरों ने 27.95 लाख रुपये उड़ाने का प्रयास किया है। वहीं इस घटना ने इलाके में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:27 AM (IST)
बबरगंज में एसबीआइ का एटीएम तोड़ 27.95 लाख उड़ाने का प्रयास
बबरगंज में एसबीआइ का एटीएम तोड़ 27.95 लाख उड़ाने का प्रयास

भागलपुर। बबरगंज पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर मोहद्दीनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को खंती से तोड़कर चोरों ने 27.95 लाख रुपये उड़ाने का प्रयास किया है। वहीं इस घटना ने इलाके में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। मामले की जानकारी पुलिस को 11.00 बजे मिली। तब एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची। एटीएम की जांच के लिए बैंक अधिकारियों की टीम भी सुबह पहुंची थी। मगर उन्होंने पुलिस से इस घटना को छिपा लिया। एसएसपी ने कहा कि चोरी का असफल प्रयास किया गया है। घटना की जांच कर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई होगी। सोती रही पुलिस एटीएम तोड़ते रहे चोर

पुलिस की जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि चोरों ने सोमवार को रात दो बजकर 23 मिनट पर एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। रात 10 बजकर 41 मिनट पर एटीएम का अंतिम बार प्रयोग किया गया है। एटीएम में नकद सुरक्षित होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। मगर इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। पुलिस चौकी के समीप के एटीएम जब सुरक्षित नहीं हैं तो अन्य स्थानों पर लगे एटीएम की सुरक्षा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस एटीएम को चोरों ने तोड़ने का असफल प्रयास किया था। पुलिस को नहीं थी जानकारी, साजिश की ओर कर रही इशारा

घटना की जानकारी सुबह 11.00 बजे तक पुलिस को नहीं थी। बैंक अधिकारियों ने भी सुबह एटीएम की जांच की। मगर इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। जो अपने आप में पुलिस के तंत्र पर और व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। मामले की जानकारी एसएसपी आशीष भारती और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को मिली तब वे लोग सक्रिय हुए और स्थानीय पुलिस को सक्रिय किया। मगर क्षतिग्रस्त एटीएम को ढूंढने में पुलिस को आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा। पूर्व में भी इस इलाके में कई बार चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया है। मगर इन घटनाओं से कुछ दिन पुलिस तो सक्रिय रहती है, मगर बाद में फिर स्थिति लचर हो जाती है। सीसीटीवी कैमरे से खुलेगा राज

एटीएम को निशाना बनाने वाले चोरों का सुराग मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे से लगेगा। इसके लिए पुलिस ने बैंक प्रबंधन से उसकी फुटेज मांगी है। वहीं मामले की शिकायत प्रबंधन द्वारा आज दर्ज कराया जाएगा। पटना से आई टीम एटीएम की जांच करेगी। वहीं एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है और सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं। इस कारण एटीएम ही असुरक्षित है। चोर एक्सपर्ट नहीं थे। इस कारण एटीएम चोरी में सफल नहीं हो पाए। इस मामले में एटीएम इंचार्ज निरंजन शर्मा ने बताया है कि बैंक की पटना से आई एक्सपर्ट टीम मंगलवार को जांच करेगी। इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

-----------------------

पूर्व की घटनाएं :

आठ फरवरी : बौन्सी पुल के समीप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम काटकर 26 लाख उड़ाया था। आठ फरवरी : सबौर रोड में केनरा बैंक के एटीएम से पाच लाख रुपये उड़ा लिया था। 15 फरवरी 2014 : तिलकामाझी इलाके के वसंत बहार के पास आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। फरवरी 2014 : असानंदपुर स्थित एसबीआइ के एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ था। फरवरी 2014 : विवि इलाके के परबत्ती स्थित एटीएम को भी तोड़कर चोरी का प्रयास हुआ था। नवंबर 2013 : अलीगंज स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से चोरी का प्रयास किया था।

chat bot
आपका साथी