उपेंद्र हत्याकांड में बेटी के बयान पर परिवार के सात लोगों पर मुकदमा

भागलपुर । इस्माइलपुर के 519 केलाबारी गांव निवासी उपेंद्र मंडल हत्याकांड में उसकी बेटी रेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:57 PM (IST)
उपेंद्र हत्याकांड में बेटी के बयान पर परिवार के सात लोगों पर मुकदमा
उपेंद्र हत्याकांड में बेटी के बयान पर परिवार के सात लोगों पर मुकदमा

भागलपुर । इस्माइलपुर के 519 केलाबारी गांव निवासी उपेंद्र मंडल हत्याकांड में उसकी बेटी रेशमी कुमारी के बयान पर शनिवार को परिवार के सात लोगों पर मुकदमा किया गया है। मामले में उपेंद्र के छोटे भाई फूदो उर्फ अशोक मंडल, उसकी पत्‍‌नी समेत अन्य सदस्य को आरोपित किया है। शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद में फूदो मंडल ने अपने बड़े भाई उपेंद्र मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भाभी समोला देवी को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया था। भतीजी रेशमी कुमारी का सिर फोड़ दिया था। समोला देवी और उसकी बेटी रेशमी को गंभीर अवस्था में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बांह और सीने में गोली लगने से समोला देवी की हालत नाजुक बनी है।

रेशमी ने अपने बयान में कहा है कि सात एकड़ जमीन को लेकर पिछले कई माह से चाचा से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में चाचा समेत अन्य आरोपितों ने आकर पहले घर पर गोलीबारी की। पिता उपेंद्र मंडल बाहर निकले तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। मेरी मां दिव्यांग समोला देवी बचाने आई तो उन्हें भी गोली मार दी। मां अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं। हथियार के बट से मारकर मेरा भी सिर फोड़ दिया। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मनी पासवान ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी घर छोड़कर भाग निकले हैं।

chat bot
आपका साथी