मोजाहिदपुर में पुलिस पदाधिकारी सहित दो घरों में चोरी

भागलपुर । मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी सहित दो घरों में चोरी की घटनाएं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:48 PM (IST)
मोजाहिदपुर में पुलिस पदाधिकारी सहित दो घरों में चोरी
मोजाहिदपुर में पुलिस पदाधिकारी सहित दो घरों में चोरी

भागलपुर । मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी सहित दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। पटना के विक्रम थाने में पदस्थापित एएसआइ अनुराधा कुमारी के सिकंदरपुर स्थित घर से चोर जेवरात व दस हजार नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति ले भागे। इसी मोहल्ले में मुकेश कुमार मोदी के घर से एक लाख नकदी व जेवरात सहित हजार की संपत्ति चोरी करते दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चोर बबरगंज के तुलसी दास व मनोज दास को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। जबकि चोर गिरोह के अमर दास और राजेश दास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एएसआइ अनुराधा कुमारी अपने परिवार के साथ पटना के विक्रम में रहती हैं। सिकंदरपुर में किराए का मकान है। मकान मालिक की सूचना पर एएसआइ के पुत्र आशीष भागलपुर पहुंचे। उसके बयान पर दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। घर में लगे सीसीटीवी में दो चोर चोरी करते कैद हुए हैं। वहीं मुकेश मोदी दुर्गा पूजा के मौके पर अपने परिवार के साथ कजरैली पैतृक गांव गए थे। मुकेश के घर चोरी करते दो चोरों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

chat bot
आपका साथी