बीएयू के रजिस्ट्रार की बना दी फर्जी आइडी

भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के रजिस्ट्रार की फर्जी आइडी बनाकर ई मेल के माध्यम से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:53 AM (IST)
बीएयू के रजिस्ट्रार की बना दी फर्जी आइडी
बीएयू के रजिस्ट्रार की बना दी फर्जी आइडी

भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के रजिस्ट्रार की फर्जी आइडी बनाकर ई मेल के माध्यम से पत्राचार किया जा रहा है। रजिस्ट्रार को जब इस बात की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। कार्यालय द्वारा सोमवार को पत्र भेजकर निदेशक समेत सभी विभागों को इसकी जानकारी दी गई।

रजिस्ट्रार एम. हक ने बताया कि कल ही जानकारी मिली कि किसी ने मेरे नाम से रजिस्ट्रार की फर्जी आइडी बनाकर पत्र भेजा है। कार्यालय की दो आइडी है। सभी विभागों को पत्र द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यालय की आइडी के अलावा किसी भी आइडी या मेल को रजिस्ट्रार कार्यालय का नहीं समझा जाय। उन्होंने कहा कि फर्जी काम किसने किया है उसकी तहकीकात की जा रही है।

एक सप्ताह पूर्व महाविद्यालय के प्रधान लिपिक के खाते से फर्जीवाड़ा कर सात लाख 75 हजार की राशि निकाल ली गई थी, जिसका मामला पिछले सप्ताह सबौर थाना में दर्ज कराया गया था।

chat bot
आपका साथी