Corona winner : एक सप्ताह में 40 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, कोविड सेंटर से लौटे घर

Corona winner भागलपुर में पिछले एक सप्‍ताह में 40 मरीजों ने कोरोना को शिकस्‍त दी। डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीजों को अभी 14 दिन घर पर ही रहना होगा। अब जेएलएनएमसीएच में 43 और टीटीसी में 10 मरीज भर्ती हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 12:50 PM (IST)
Corona winner : एक सप्ताह में 40 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, कोविड सेंटर से लौटे घर
भागलपुर के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से डिस्‍टार्च होते मरीज।

भागलपुर, जेएनएन। जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं। सोमवार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज स्थित कोविड सेंटर से स्वास्थ्यकर्मी सहित तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। एक सप्ताह के अंदर करीब 40 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हालांकि अब भी जेएलएनएमसीएच में 43 और टीटीसी में 10 मरीज भर्ती हैं। डिस्चार्ज होने वालों में सभी भागलपुर शहरी क्षेत्र के ही हैं। कोविड सेंटर के डॉ. अशोक मंडल और डॉ. खालिद रिजवान ने सभी को दवाइयां देकर खुशी-खुशी विदा किया। डिस्चार्ज होने वाले सभी मरीजों को अभी 14 दिन घर पर ही रहना होगा। उन्हें शारीरिक दूरी बनाकर और मास्क पहनकर रहने को कहा गया है। इस दौरान एक भी मरीज प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार नहीं हुआ।

इलाज में किसी तरह की समस्या नहीं हुई

डिस्चार्ज होने वाले मरीजों ने कहा कि उन्हें इलाज में किसी तरह की समस्या नहीं हुई। दवा और भोजन भी समय पर मिलता था। मरीजों ने चिकित्सक से मिले निर्देशों का पालन किया। एक मरीज ने कहा कि पता ही नहीं चला कि कोरोना हो गया है। सर्दी-खांसी कई दिनों से हो रही थी, इसके बाद जांच कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

लोगों को करेंगे जागरूक

कोविड सेंटर से ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। इससे डटकर मुकाबला करने और चिकित्सकों की सलाह का पालन करने की जरूरत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों ने कहा कि अब वे दूसरे लोगों को भी जागरूक करेंगे।

chat bot
आपका साथी