शाहकुंड में मिले सात कोरोना पॉजिटिव मरीज

शाहकुंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन दर्जनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में कुल सात कोरोना पॉजिटिव मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:58 PM (IST)
शाहकुंड में मिले सात कोरोना पॉजिटिव मरीज
शाहकुंड में मिले सात कोरोना पॉजिटिव मरीज

भागलपुर। शाहकुंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन दर्जनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में कुल सात कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें गोरगम्मा गांव का 18 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड का, 20 वर्षीय युवती गोरगामा गांव की, 21 वर्षीय युवक पछकठिया गांव का, 30 वर्षीय युवक अंबा गांव का, 34 वर्षीय युवक गोरगामा गांव का, एवं 25 वर्षीय महिला गोरगामा गांव के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर, माणिकपुर गांव में 37 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप का माहौल है। स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार से उक्त गांव में जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों ने जांच की मांग की है एवं कोरोना पॉजिटिव युवक को क्वारंटाइन करने की मांग की है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि एक-दो दिन में माणिकपुर गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जाएगी। घोघा बाजार को किया गया सैनिटाइज संसू, घोघा : घोघा बाजार को किया गया सेनिटाइज। कोविड 19 कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से लोग काफी दहशत में हैं। पहले की अपेक्षा लोग अब पूरी तरह सतर्क दिखने लगे हैं। लोगों में भय व्याप्त है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिना किसी निधि व सरकारी सहयोग के कोविड 19 से निपटने व संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लोगों ने स्वयं कमर कस ली है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रामीण युवकों द्वारा स्वयं के खर्चे से पुरे घोघा बाजार को चार चार घटे के अंतराल पर दो बार सैनिटाइज कराया, ताकि संक्रमण मौजूदगी की कोई गुंजाइश न रह जाय। ग्रामीण स्वयं सेवी संस्था से जुड़े स्थानीय युवक दिवेश कुमार उर्फ मनकू पाठक, संजय यादव, आलोक बाजोरिया, नीरज दूबे, निशात कुमार इत्यादी ने बताया की एहतियात के तौर पर हमलोगों ने पुरे घोघा बाजार गांव को सैनिटाइज किया। इस कार्य में समíपत भाव से सभी ग्रामीण युवक सहयोग कर रहे हैं, हम युवकों द्वारा कोविड 19 को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिसमें मास्क की अनिवार्यता, उचित दूरी का पालन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने

chat bot
आपका साथी