जागरुकता से ही कोरोना वायरस से बचाव संभव

जागरुकता से ही कोरोना वायरस से बचाव संभव है। इसके लिए शरीरिक दूरी का पालन और साफ-सफाई आवश्यक है। उक्त बातें डीएम प्रणव कुमार ने जागरुकता रथ को रवाना करने के दौरान कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:32 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:32 AM (IST)
जागरुकता से ही कोरोना वायरस से बचाव संभव
जागरुकता से ही कोरोना वायरस से बचाव संभव

भागलपुर। जागरुकता से ही कोरोना वायरस से बचाव संभव है। इसके लिए शरीरिक दूरी का पालन और साफ-सफाई आवश्यक है। उक्त बातें डीएम प्रणव कुमार ने जागरुकता रथ को रवाना करने के दौरान कही।

डीएम ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से दो रथों को हरी झडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार रथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेगा। डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क के साथ सरकारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। प्रशासन के प्रयास एवं आम नागरिकों के सहयोग से संक्रमण दर में कमी आई है। फिर भी सावधानी जरूरी है। यदि संक्रमण से संबंधित लक्षण दिखे तो अविलंब जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 06412402082 पर संपर्क करें, ताकि आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी