corona effect : आटा और दाल नरम, आलू-प्याज चढ़ा; जानें बाजार भाव

corona effect लॉकडाउन में सामानों के मूल्‍यों मे उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। कभी किसी सामग्री के दाम बढ़ जाते हैं तो कभी किसी के दाम घट जाते हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:04 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 10:04 AM (IST)
corona effect : आटा और दाल नरम, आलू-प्याज चढ़ा; जानें बाजार भाव
corona effect : आटा और दाल नरम, आलू-प्याज चढ़ा; जानें बाजार भाव

भागलपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के पहले फेज में अफवाह के कारण जहां खाद्य सामग्रियों की कीमत में उछाल आई, वहीं अब न सिर्फ हालात सामान्य हो रहे, बल्कि दर भी स्थिर हो गई है। आटा, दाल, चीनी से लेकर मसालों तक की थोक दर में सौ से डेढ़ सौ रुपये क्विंटल की गिरावट भी आई है। वहीं, सब्जी और आलू का भाव बढ़ गया है। सराफा बाजार में मंदी है, इसके बावजूद सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम पांच हजार की वृद्धि हुई है, जबकि चांदी पचास हजार रुपये किलो हो गई है।

कपड़े और रेडीमेड का कारोबार भी अभी बहुत कम है। यहां लुधियाना, दिल्ली और पश्चिम बंगाल से कपड़ों का कारोबार होता है। अभी हर जगह नकद मांग हो रही है। वहीं, लॉकडाउन में दुकानें बंद होने से पुराने माल का स्टॉक ही नहीं निकल सका है। इसी तरह ब्रेड, बटर, चीज और गिफ्ट्स आइटम की मांग बढ़ गई है। इसकी आवक भी हो रही है। जबकि, ब्रांडेड कंपनियों के बिस्कुट बाजार से गायब हैं। फैक्ट्री बंद होने से आवक नहीं हो रही है। दरअसल, लॉकडाउन-4 में दुकानें खुलने के बाद लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन अभी ग्राहक पहले की तरह नहीं पहुंच रहे।

जिले में खाद्यान्न, तेल, रिफाइन, चीनी की किल्लत नहीं है। जरूरत से ज्यादा स्टॉक है। इस कारण अभी बाहर से सामान नहीं मंगाए जा रहे हैं। दाल, चीनी, आटा, प्याज की कीमत गिरी है। -अभिषेक जैन, थोक खाद्यान्न व्यापारी सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के जनसंपर्क अधिकारी।

ब्रांडेड बिस्कुट के कई प्रोडक्ट की आपूर्ति नहीं है। बिस्कुट की कुछ वेरायटी की कीमत में कमी आई है। पुरानी कीमत में ही बिस्कुट का वजन बढ़ा है। -सौरव ढानढानिया, डिस्ट्रीब्यूटर

कीमत लॉकडाउन- 3

आटा - 2450-2500 क्विंटल

चना - 5700-5900 क्विंटल

उरद दाल - 8000-8300 क्विंटल

मूंग दाल - 9500-10000 क्विंटल

मसूर दाल - 5800-6000 क्विंटल

चीनी - 3650-3700 क्विंटल

गुड़ - 3900-4000 क्विंटल

सरसों तेल मंगल -1490-1550 (15 किलो)

आलू - 1800 क्विंटल

प्याज - 1700 क्विंटल

अभी की कीमत

आटा - 2350-2400 क्विंटल

चना - 5500-5700 क्विंटल

उरद दाल - 7800-7900 क्विंटल

मूंग दाल - 9000-9500 क्विंटल

मसूर दाल - 5600-57000 क्विंटल

चीनी - 3600 क्विंटल

गुड़ - 3800 क्विंटल

सरसों तेल मंगल -1450-1540 (15 किलो)

आलू - 1900-1950 क्विंटल

प्याज - 1600-1700 क्विंटल

chat bot
आपका साथी