Corona effect : 11 स्कूलों में पहली पाली में 8वीं और दूसरी में 9वीं की पढ़ाई, जानिए... क्‍या है शिक्षा विभाग की तैयारी

Corona effect कोरोना काल में जिले के सरकारी स्‍कूलों में पढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने इसके लिए कई निर्देश जारी किए।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 03:04 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 03:04 PM (IST)
Corona effect : 11 स्कूलों में पहली पाली में 8वीं और दूसरी में 9वीं की पढ़ाई, जानिए... क्‍या है शिक्षा विभाग की तैयारी
Corona effect : 11 स्कूलों में पहली पाली में 8वीं और दूसरी में 9वीं की पढ़ाई, जानिए... क्‍या है शिक्षा विभाग की तैयारी

भागलपुर, जेएनएन। जिले के 11 स्कूलों में नौवीं कक्षा की पढ़ाई सेकंड शिफ्ट में होगी। विभाग की ओर से दो फेज में कुल 83 स्कूलों को नौवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए चयन किया गया था। इसमें 72 स्कूलों में क्लास रूम और बेंच-डेस्क की व्यवस्था है, जबकि 11 मध्य विद्यालयों में जमीन के अभाव में कक्षाएं नहीं बन सकीं। इस वजह से शिक्षा विभाग ने 11 स्कूलों में पहली पाली में आठवीं और दूसरी पाली में नौवीं कक्षा की पढ़ाई कराने की बात कही है। इस बात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को वीडियो कांफ्रेंसिंग में दी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जब स्कूलों में पठन-पाठन शुरू हो जाएगा, उसके बाद व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी वीसी में जानकारी दी कि नामांकन पखवाड़ा एक से नौ जुलाई तक चला। नए बच्चों का नामांकन भी हुआ है। लेकिन जिले में लॉकडाउन की वजह से नामांकन की प्रक्रिया 17 जुलाई तक बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नहीं बढ़ा तो 18 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने वीसी में बताया कि मिड डे मील के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र बनाने का काम भी जिले में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी