एकचारी थानाध्यक्ष पर आपराधिक मुकदमा

एकचारी थानाध्यक्ष पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किेया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:15 PM (IST)
एकचारी थानाध्यक्ष पर आपराधिक मुकदमा
एकचारी थानाध्यक्ष पर आपराधिक मुकदमा

भागलपुर। एकचारी थानाध्यक्ष के विरुद्ध सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दु‌र्व्यवहार, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर आरोप में मुकदमा दायर किया गया है। यह मुकदमा एकचारी क्षेत्र निवासी एक महिला की ओर किया गया है। आरोप के अनुसार थानाध्यक्ष ने महिला के पति संजय मंडल को बेरहमी से पीटकर जान लेने की कोशिश की। उसे 21 अगस्त से 22 अगस्त तक थाने में बंद रखा। उसके साथ भी दु‌र्व्यवहार और मारपीट की। महिला का कहना है कि वह और उसका पति रेडीमेड कपड़े की फेरी करते हैं। हटिया में भी रेडीमेड कपड़े बेचा करते हैं। चंदर मंडल ने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया। इसकी शिकायत उसने एसएसपी और डीआइजी से की। इसी मामले में थानाध्यक्ष ने उसके पति के साथ मारपीट की और पति को जेल भी भेज दिया। सीजेएम महेंद्र प्रसाद सिंह ने मुकदमे की सुनवाई बाद आगे की कार्रवाई के लिए एसीजेएम द्वितीय की अदालत में मुकदमे के रिकार्ड को स्थानांतरित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी