भागलपुर में को-वैक्सीन की कमी, दो दिनों बाद 18 प्ल्स को दिए जाएंगे टीके

भागलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण कम कम हुआ है। इस बीच टीकाकरण अभियान तेजी चल रहा है। लेकिन भागलपुर में कोरोना वैक्‍सीन की आपूर्ति होने से यह कार्य प्रभावित हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी शीघ्र ही कोरोना टीका मंगवा रहे हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:59 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:59 AM (IST)
भागलपुर में को-वैक्सीन की कमी, दो दिनों बाद 18 प्ल्स को दिए जाएंगे टीके
8 से 44 वर्ष के युवाओ को को-वेक्सीन के टीके दो-तीन बाद लगे जायेगे।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। 18 से 44 वर्ष के युवाओं को को-वैक्सीन के टीके दो-तीन बाद लगाए जाएंगे। वैक्‍सीन की कमी हो गयी है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि वैक्सीन सोमवार को समाप्त हो गया। पटना से वैक्सीन की आपूर्ति होने में दो से तीन दिन लगेंगे। वेक्सीन की आपूर्ति होने के बाद ही 18 से 44 साल के लोगो को वैक्सीन लगाएं जाएंगे। कोविशिल्ड वेक्सीन का स्टॉक अभी 13950 डोज है। 45 प्ल्स के लोगों को वैक्सीन दिए गए । वहीं 18 से 44 साल के युवाओं के लिए 3850 डोज है।

जिले में कोरोना के पांच मरीज मिले, 15 स्वस्थ हुए

कोरोना संक्रमण से लगातार जिले को राहत मिलने लगी है। रविवार को जिले में पांच कोरोना के मरीज मिले हैं। वही 15 लोग कोरोना को मात भी दी है। दो माह 17 बाद सक्रिय मरीजों की संख्या कम हुई है। 27 मार्च को जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 70 थी। वहीं 28 मार्च को 108 हो गयी। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चार ओर शहरी इलाके में में एक मरीज मिला है। भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित आनंद टॉवर में 46 साल की महिला कोरोना संक्रमित निकली है। अबतक 25634 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 306 की मौत हो गयी है। 25230 लोग स्वस्थ हो गए। अभी सक्रिय मरीज 98 हैं। रिकवरी रेट 98.42 फीसद है।

गोपालपुर में 200 लोगों ने लगवाये कोविड के टीके

गोपालपुर में रविवार को 200 लोगों ने कोविशील्ड के टीके लगवाये। 207 लोगों की जांच एनटीजन किट से किया गया। जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले। 180 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया।

208 एंटीजन जांच में सभी लोग निगेटिव पाए गए

208 एंटीजन जांच में सभी लोग निगेटिव पाए गए। इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार वाहन के द्वारा 169 लोगों का एंटीजन जांच किया गया। सभी लोग का रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। 157 लोगों आरटीपीसीआर किया गया। अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में 23 लोगों का एंटीजन जांच किया गया। सभी लोग निगेटिव पाए गए। 23 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया। स्टेशन पर 16 लोगों की जांच किया गया। सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया।

chat bot
आपका साथी