Chirag Paswan News: जमुई सांसद से मिले लोग, आवेदन देकर की आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग

Chirag Paswan News जमुई सांसद चिराग पासवान से एक दर्जन लोगों ने मुलाकात करते हुए अपनी परेशानियां साझा की। आवेदन पत्र उन्होंने सांसद से आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की गुहार लगाई। चिराग ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए समस्या को ध्यान से सुना।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:48 PM (IST)
Chirag Paswan News: जमुई सांसद से मिले लोग, आवेदन देकर की आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग
चिराग पासवान से मिलने पहुंचे वार्ड नंबर एक के लोग।

संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई)। Chirag Paswan News: दो दिवसीय दौरे पर आए जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) से एक दर्जन लोगों ने मुलाकात की। पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक लोगों ने चिराग को वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना के लिए लिखित आवेदन सौंपा है। बताया जाता है कि बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तहत आने वाले आइसीडीएस विभाग द्वारा विभिन्न पंचायतों के हर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर केंद्र का संचालन करवाया जा रहा है लेकिन वार्ड नंबर एक में विभाग के उदासीन रवैये के कारण आज तक आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना नहीं की जा सकी है।

इसे लेकर वार्ड के लोगों ने वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की लिखित गुहार सांसद से लगाई। चिराग ने उनका आवेदन लेते हुए, इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। मिथलेश कुमार सिंह, सन्नी सिंह, राजेश रजक, दीपक कुमार चौधरी, निहाल सिंह, गौरव सिंह, स्नेह सिंह चौहान, पूनम देवी, राखी देवी, नीलम देवी, शोभा देवी, कविता सिंह, पिंकी देवी आदि ने बताया कि वार्ड में आइसीडीएस विभाग द्वारा जान-बूझकर पिछले दस सालों से आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: तारापुर में दिखा Caste Factor! खास वर्ग को मिली सफलता से उड़ी कई की नींद, होने हैं उपचुनाव

जबकि गिद्धौर से लेकर जमुई तक के वरीय पदाधिकारियों से दर्जनों बार वार्ड में केंद्र के खुलवाने की गुहार हमलोगों द्वारा लगाई जा चुकी है। लेकिन किसी पदाधिकारी ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इस कारण वार्ड के बच्चे व गर्भवती महिलाएं कुपोषण का शिकार हो रही हैं और केंद्र पर जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों को पड़ने वाले जीवन रक्षक टीका भी नहीं मिल रहा है। इसी को लेकर लोग सांसद से मिलने गए।

यह भी पढ़ें: लो कर लो बात! भाभी हार गई चुनाव तो लोडेड पिस्तौल लेकर घूमने लगा देवर, मुंगेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी