Central board of secondary education: CBSE 12वीं के परिणाम में आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर ने लहराया परचम, जानिए रिजल्ट

Central board of secondary education cbse 12वीं का परीक्षा परिणाम आ गया है। भागलपुर के आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का बेहतर परिणाम सामने आया है। सभी छात्र सफल रहे। प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने सभी को बधाई दी है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:24 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:24 AM (IST)
Central board of secondary education: CBSE 12वीं के परिणाम में आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर ने लहराया परचम, जानिए रिजल्ट
cbse 12वीं में आनंदराम ढांढनियां के सफल छात्र छात्राएं।

आनलाइन डेस्क, भागलपुर। Central board of secondary education: cbse 12वीं के परिणाम में भागलपुर के आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा बारहवीं के परिणाम इस बार भी विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने सभी सफल छात्र- छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि छात्रों को उनके परिश्रम का फल मिला है। कहा कि कोरोना के कारण इस बार परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ। अगर परीक्षा होती तो और भी बेहतर अंक प्राप्त होते।

विद्यालय के छात्र पार्थ को विज्ञान संकाय में 97.2 प्रतिशत अंक मिले है। जबकि अमित राज 96.2 प्रतिशत, आदित्य कुमार जोशी 96.2 प्रतिशत, श्रेया साह 95.6 प्रतिशत, प्रियांशु रंजन 95.6 प्रतिशत, शालिनी सुमन 92 प्रतिशत, शैल सुता 91 प्रतिशत, साक्षी झा 91 प्रतिशत, अभय कुमार चौधरी 89 प्रतिशत, श्रेया सुरभि 88 प्रतिशत, प्रथम कुमार 85.6 प्रतिशत, रितिका कुमारी 83 प्रतिशत, प्रगति को 82.8 प्रतिशत, सुयश मिश्रा 82.6 प्रतिशत, आकांक्षा सिंह 82 प्रतिशत एवं आदित्य राज ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

विज्ञान संकाय में पार्थ ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वे विद्यालय के टॉपर रहे। जबकि आदित्य कुमार जोशी ने कॉमर्स में 96.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय में सर्वाधित अंक प्राप्त किया। भागलपुर जिले में पार्थ और आदित्य अपने—अपने संकाय में सेकेंड डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे। पार्थ आईआईटीयन बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। जबकि आदित्य जोशी सीए और शालिनी सुमन डॉक्टर बनना चाहती है। छात्रों ने कहा कि परिणाम उनके परिश्रम के अनुकूल है। बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित होती तो और अच्छा लगता, परीक्षा की तैयारी बहुत ही अच्छे से किए थे।

विद्यालय के आचार्य अभिनंदन सिंह, रंजन सिंह, विजय शंकर झा, जटा शंकर मिश्र, रिषव कुमार, डॉ विक्रम, सूरज सिन्हा, मनोज झा एवं मीडिया प्रभारी पंकज उपाध्याय ने भी सभी छात्र—छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

chat bot
आपका साथी