CBSE Board 2021 : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद, भागलपुर में सात केंद्रों पर 12000 छात्रों को देनी थी 10वीं की परीक्षा, 12वीं में पांच हजार छात्रों ने भरा था फॉर्म

CBSE Board 2021 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा रद कर दिया है। इससे छात्रों में मायूषी है। हालांकि कुछ छात्रों ने सरकार के इस निर्णय को सही बताया। छात्रों का कहना था कि कोरोना से बचाव के लिए यह जरूरी कदम है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:08 PM (IST)
CBSE Board 2021 : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद, भागलपुर में सात केंद्रों पर 12000 छात्रों को देनी थी 10वीं की परीक्षा, 12वीं में पांच हजार छात्रों ने भरा था फॉर्म
CBSE Board 2021 :सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा रद कर दिया है। प्र‍तीकात्‍मक तस्‍वीर।

भागलपुर [अमरेद्र कुमार तिवारी]। सीबीएसई 2021 दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 4 जून से होने वाली थी पर कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है वही 12वीं की परीक्षाटाली गई है। सरकार के इस फैसले से छात्र-छात्राओं में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है विगत वर्ष कोरोनावायरस के कारण कक्षाएं संचालित नहीं होने के बावजूद भी छात्र-छात्राएं दिन-रात अपनी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन दोबारा इस संक्रमण के उत्पन्न हो जाने से हुए वे अपनी परीक्षा की तैयारी के बाद भी असमंजस की स्थिति से जूझ रहे थे हालांकि सरकार के इस फैसले से अभिभावकों और शिक्षकों नेवी संतोष जाहिर किया है इनकी मानें तो पहले जहां तक जहान आता है। इस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार का यह अहम फैसला बच्चों के हित में है।

4 मई से 14 जून तक होनी थी परीक्षा

4 मई से 14 जून तक 10वीं और 12वीं की परीक्षा जिले के 7 केंद्रों पर होनी थी दसवीं में करीब 7000 और 12वीं में 5000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने की बात कही गई है सिटी कोऑॢडनेटर रामजी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 4 से बढ़ाकर 7 कर दी गई थी। वहीं, सरकार के इस निर्णय से तिलकामांझी के रहने वाले 12वीं के छात्र निखिल ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए साल भर मेहनत की थी। परीक्षा नहीं होने से वे दुखी तो हैं, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार का निर्णय सही है।

इन सात केंद्रों पर होनी थी परीक्षा

डीएवी स्कूल डीपीएस स्कूल आनंदराम धनधानिया सरस्वती विद्यालय चौहान पब्लिक स्कूल नवयुग विद्यालय एसकेपी विद्या विहार और गणपत राय सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी