CBSE: 10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए नई मार्किंग स्कीम जारी, इस तरह दिये जा रहे अंक

CBSE वर्ष 2021 में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा कोरोना के कारण रद कर दी गई है। इसके बाद परीक्षा गाइडलाइन जारी कर दिया है। लखीसराय के डीएवी स्कूल में रिजल्ट तैयार करने की शुरू हुई तैयारी प्राचार्य ने मूल्यांकन कमेटी का किया गठन।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:31 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:31 AM (IST)
CBSE: 10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए नई मार्किंग स्कीम जारी, इस तरह दिये जा रहे अंक
इस बार नहीं होगी सीबीएसई 10वीं की परीक्षा।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। कोरोना के कारण इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद कर दी गई है। इसके बाद सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित सभी विद्यालयों में बिना परीक्षा दिए छात्र-छात्राओं का मूल्‍यांकन किया जाने लगा है। सीबीएसई ने भी इसके लिए गाइडलाइन तैयार किया है। इसके तहत लखीसराय के डीएवी विद्यालय में मूल्‍यांकन की जा रही है।

रद हुई सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के बाद सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर नया मार्किंग स्कीम जारी कर दिया है। सीबीएसई ने स्कूलों को रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। इसके लिए प्राचार्य की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाना है। इसकी निगरानी में रिजल्ट तैयार किया जाएगा। 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट दो मार्किंग स्कीम के आधार पर तैयार होगा। 20 अंक विद्यालय स्तर पर और और बाकी का 80 अंक सीबीएसई की नई मार्किंग स्कीम से तैयार की जाएगी। नई इंटरनल एसेसमेंट मार्किंग स्कीम को तीन भागों में बांटा गया है।

नई मार्किंग स्कीम के 80 नंबर के पेपर में 10 अंक यूनिट टेस्ट, 30 अंक मिड टर्म और प्री बोर्ड का 40 अंक मिलेगा। जो परीक्षार्थी अपने नंबरों से खुश नहीं होंगे उनकी परीक्षा कोरोना की स्थिति सुधार के बाद सीबीएसई आयोजित करेगी। उसमें वह शामिल होकर अपने अंक को बढ़वा सकते हैं। रिजल्ट तैयारी को लेकर स्थानीय डीएवी स्कूल में प्राचार्य प्रशांत गिरि ने विद्यालय के वरीय शिक्षकों के साथ बैठक की।

प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को बताया कि सीबीएसई ने निष्पक्ष मूल्यांकन करने के लिए स्कूलों को जिम्मेदारी दी है। इसको लेकर आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाना है। इसमें विद्यालय के प्राचार्य सहित गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और दो भाषाओं के एक-एक शिक्षकों को शामिल किया गया है। इसके अलावा दो अन्य दूसरे विद्यालय के शिक्षकों को मूल्यांकन कमेटी में रखा जाएगा। मूल्यांकन कमेटी की देखरेख में रिजल्ट तैयार किया जाएगा। 25 मई तक रिजल्ट सीट सीबीएसई को भेज दिया जाएगा। सीबीएसई द्वारा 20 जून को दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी