CBSE 10 Result 2021: जारी हुआ CBSE 10वीं का रिजल्‍ट, भागलपुर में हैं 30 विद्यालय, जानिए कहां व कैसे देखें नतीजे

CBSE 10 results 2021 सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्‍ट आज जारी कर दिया। पूरे देश में इसका इंतजार किया जा रहा था। cbseresults.nic.in cbse.nic.in cbse.gov.in पर लोग चेक कर रहे हैं। छात्रों को विशेष परिणाम का विशेष इंतजार था।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:23 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:23 PM (IST)
CBSE 10 Result 2021: जारी हुआ CBSE 10वीं का रिजल्‍ट, भागलपुर में हैं 30 विद्यालय, जानिए कहां व कैसे देखें नतीजे
CBSE 10 Result 2021: आज 10वीं का रिजल्ट प्रकाशित होगा।

आनलाइन डेस्क, भागलपुर। CBSE 10 Result 2021: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education or CBSE) आज 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया। बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था। यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को 31 जुलाई तक 10वीं व 12वीं के रिजल्‍ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया था। पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी की बात करें तो रिजल्‍ट की बेसब्री से यहां के छात्र प्रतीक्षा की जा रही थी।

भागलपुर जिले में सीबीएसई पाठ्यक्रम से संबद्ध 36 विद्यालय हैं। हालांकि 29 विद्यालयों में 12वीं तक की भी पढ़ाई होती है। आनंदराम ढाढ़निया सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी भागलपुर, डीएवी कहलगांव, सेंट जोसेफ स्कूल कहलगांव, गणपतराय सलारपुरिया सरस्‍वती विद्या मंदिर नरगा, एसकेपी विद्या मंदिर, डीपीएस, नवयुग विद्यालय, हैप्‍पी वेली आदि स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है।

पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी के जिलों में छात्र-छात्राएं अपना-अपना रिजल्ट देख रहे हैं। लगातार वेबसाइट पर संपर्क किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों की विशेष नजर है। वहां भी आकर छात्र अपना-अपना रिजल्ट देख रहे हैं। आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि 12वीं में यहां के भैया-बहनों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। अब तक जो संकेत मिले हैं उसके अनुसार 10वीं का रिजल्ट भी बेहतर होगा।

गणपतराय सलारपुरिया सरस्‍वती विद्या मंदिर नरगा के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने कहा कि परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर आया है। उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा का आयोजन होता तो और भी बढ़ियां होता। छात्रों का सही मूल्यांकन होता। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पठन-पाठन किया जाएगा, जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। डेढ़ वर्ष से स्कूल बंद हैं। परीक्षा परिणाम पर उन्होंने खुशी जताई है।

chat bot
आपका साथी