CBSE 10 Result 2021: भागलपुर के लाल का धमाल, अभ्युदय और कॉल्विन ने किया TOP

CBSE 10 Result 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। भागलपुर जिले में डीएवी के अभ्युदय आनंद ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। यहां के अन्य शिक्षण संस्थानों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:52 PM (IST)
CBSE 10 Result 2021: भागलपुर के लाल का धमाल, अभ्युदय और कॉल्विन ने किया TOP
जानिए, भागलपुर के सीबीएसई10वीं का परीक्षा परिणाम कैसा रहा।

जागरण टीम, भागलपुर। CBSE 10 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) पब्लिक स्कूल भागलपुर के अभ्युदय आनंद और सेंट जोसफ स्कूल दीप्तिनगर कहलगांव के कॉल्विन थॉमस जीजी ने 99 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की साइदा अल्फिया हयात 98.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रही हैं।

डीपीएस के अंशुमान को 96.4, आर्यन श्रीवास्तव को 96.2, अनुभूति मिश्रा को 96, आर्यन आर्या को 95.2, अर्णव बरूआ को 93.8 और मैत्री आर्यन को 92 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। स्कूल की प्राचार्या डा. अरूणिमा चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक वातावरण, स्पष्ट नजरिया, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता, निरंतर अभ्यास, स्वच्छ प्रतिस्पर्धा और दृढ़ संकल्प ही जीवन पथ पर बढऩे का मूल मंत्र है।

डीएवी में 46 विद्यार्थियों को 90 फीसद से ज्यादा अंक

डीएवी स्कूल में अभ्युदय आनंद को 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है, वे जिला टापर हैं। इनके अलावा मुकुंद राज को 98.4, मु. अकदास नूर को 98, शौर्य प्रियम एवं सृजन श्लोक को 97.60, स्नेहा प्रिया को 97.40, पीयूष चंद्र, तोषित हर एवं तुषार कश्यम को 97.20, ऋषभ आनंद एवं मु. नजर फारूकी को 96.60, सत्यम कुमार, रौनक चौधरी एवं शुभम रंजन को 96, आदित्य कुमार मिश्रा, आदर्श राज, प्रशांत कुमार एवं रौनक कुमारी को 95.80, शुभांगी कुमारी को 95.60 और कुमार अरूनभ को 95.20 फीसद अंक मिला है। डीएवी से दसवीं में कुल 230 विद्यार्थी पंजीकृत थे। स्कूल का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा। 46 विद्यार्थियों को 90 से 100 फीसद के बीच, 84 विद्यार्थियों को 80 से 90 फीसद के बीच अंक आया है। प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य क कामना की है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डा. विमलेश झा ने दी।

आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के टापर बने कृष्णा

भागलपुर के आनंदराम ढंढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के कृष्णा केजरीवाल दसवीं की परीक्षा में 92.8 फीसद अंक लाकर स्कूल में अव्वल रहे। इसके अलावा आंचल शर्मा एवं आदित्य सागर को 91.4 फीसद और अंशु प्रिया को 90.6 फीसद अंक प्राप्त हुआ। स्कूल में 90 फीसद से अंक पाने वाले विद्यार्थियों में श्रीधर सहाय, श्रृष्टि सोनल, प्राची केसरी, अमित कुमार, शिवम कुमार, शिवेन कुमार, अनामिका कुमारी आदि शामिल है। प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा, स्कूल के अध्यक्ष अतुल कुमार ढंढानियां, पंकज कुमार गर्ग, संजीत पाठक, रंजन सिंह, सूरज सिन्हा, अंशुमान, कुमार अमरेंद्र पांडेय, भीष्म मोहन झा, अशोक कुमार आदि ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

केंद्रीय विद्यालय का रहा बेहतर रिजल्ट

कहलगांव के केंद्रीय विद्यालय दीप्तिनगर विद्यालय से कुल 93 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी पास हुए। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या पचास है। नीकिता कुमारी 94.8, अंकिता कुमारी 93.8 एवं मनीष कुमार 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रहे। प्राचार्य रजनीश कमल ने घोषित नतीजे पर प्रसन्नता जाहिर की है।

डीएवी पब्लिक स्कूल, दीप्तिनगर

यहां के 92 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी पास हुए। 90 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थी हैं। 75 से 89.9 अंक प्राप्त करने वाले 45, 60 से 74.9 अंक 33 तथा 60 प्रतिशत से कम अंक एक विद्यार्थी को प्राप्त हुआ। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में सचिन कुमार 97.8, राजकुमार 97.2, पीयूष चौरसिया 97, मनीषा कुमारी को 93.6 एवं अनिकेत कुमार मिश्रा को 93.2 प्रतिशत शामिल हैं। प्राचार्य विजय कुमार पाठक ने नतीजों पर हर्ष प्रकट किया है।

महादेव शंकरलाल कटारुका सरस्वती विद्या मंदिर, पकड़तल्ला

146 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी पास हुए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पांच, 80 प्रतिशत से अधिक अंक 11, 70 प्रतिशत से अधिक अंक 26 एवं 60 प्रतिशत से अधिक अंक 35 विद्यार्थियों को प्राप्त हुए। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में कीर्ति सहाय 98.38, चांदनी कुमारी 96.30 एवं विकास कुमार 94.23 प्रतिशत रहे।

बाल भारती विद्यालय का शानदार प्रदर्शन

नवगछिया के बालभारती विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। सत्र 2020- 21 के परीक्षा में विद्यालय से कुल 207 छात्र छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं सफल हुए। विद्यालय के 17 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए। आदित्य कृष्ण चौहान ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर हुआ। अनुष्का गर्ग और आयुष राज ने 94 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान पर, कोमल कुमारी 93.8 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर, आशुतोष कुमार गुप्ता 93.6 प्रतिशत लाकर चौथे स्थान पर, प्रकृति कुमारी 93 प्रतिशत अंक लाकर पांचवे स्थान पर रहे। इसके अलावा रूपम कुमारी ने 93, गौतम कुमार 92.6, ज्ञानम कुमार गुप्ता 92.5, कृष्णा सराफ 92.4, परमजीत कुमार 92.4, कुमारी प्रज्ञा 92.4, रोनेश कुमार 92.4, नयनदीप कुमार गुप्ता 92.2, प्रियम राज 92.2, अभिमन्यु गुप्ता 92.2, भवानी कुमारी 92 अंक अर्जित किए। विद्यालय के कुल 27 छात्र-छात्राओं ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक अर्जित किए। छात्र-छात्राओं के सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव जगदीश मवांडिया, बालकृष्ण पंसारी बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और मुरारी लाल पंसारी और विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी है।

नवोदय विद्यालय में 94.80 प्रतिशत अंक लाकर शिवम एवं हर्ष बने टापर

नारायणपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में पीरपैंती के विनय कुमार मंडल और अर्चना कुमारी के पुत्र शिवम कुमार एवं बनमनखी पूर्णिया के कृष्ण कुमार भगत व माला कुमारी के पुत्र हर्ष कुमार ने संयुक्त रूप से 94.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टापर किया है। प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट इस बार शानदार रहा है। परीक्षा में कुल 81 छात्रों ने भाग लिया था सभी छात्र श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है, जिसमें 13 छात्र ने 90 प्रतिशत से अधिक फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के टॉपर रहे शिवम कुमार व हर्ष कुमार ने 474 अंक लाकर 94.80 प्रतिशत, द्वितीय टॉपर जयरामपुर के राजकिशोर प्रसाद सिंह व सुष्मिता कुमारी की पुत्री अनुष्का ने 468 अंक 93.6 प्रतिशत, आशीष कुमार ने 464 अंक 92.8 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है।

न्यू होराइजन स्कूल ने किया बेहतर

न्यू होराइजन स्कूल भागलपुर के दसवीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल की निदेशिका सह प्राचार्या डा. समीना रहबरी ने कहा कि शानदार सफलता से विद्यालय परिवार गौरवान्वित हो रहा है। फरहा युसरा ने 96.2, एमन फजल और रणधीर चौधरी ने 94, मारिया अजीज एवं नेहा परवीन ने 93 फीसद अंक प्राप्त किया है। प्राचार्या ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकगण को शुभ कामना दी।

डिवाईन हैप्पी के 16 छात्रों ने लाया 90 फीसद से ज्यादा अंक

डिवाईन हैप्पी स्कूल मिर्जानहाट भागलपुर के विद्यार्थियों ने भी बेहतर किया है। 16 छोत्रों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक लाया है। कृष्ण रंजन 93.6, सौरभ शर्मा 92.8, प्रियंका कुमारी 92.4 फीसद अंक प्राप्त किया है। प्राचार्य अनिता पांडे ने शुभकामना दिया है।

गोथल्स के बच्चों ने लहराया परचम

गोथल्स पब्लिक स्कूल पीरपैंती के बच्चों ने 10वीं बोर्ड के परिणाम में परचम लहराया। कौशल कुमार राय ने 96.2, रोमित कुमार ने 95.6 एवं श्रेयस अग्रवाल ने 94.4 फीसद अंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। मौके पर प्रबंध निदेशक डा. आदित्य कुमार सिंह, प्राचार्या डा. प्रतिमा सिंह ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

आनंद पब्लिक स्कूल का शानदार रिजल्ट

आनंद पब्लिक स्कूल सबौर ने अच्छा रिजल्ट लाया है। सौ फीसद बच्चों ने सफलता हासिल किया है। शुभम कुमार 93, राखी कुमारी 92, अपराजिता 90 फीसद अंग लाकर विद्यालय का नाम रौसन किया है। प्राचार्य नवज्योति रंजन वर्मा, निदेशक आर प्रकाश ने छात्रों को बधाई दिया है।

माउंट लिट्रा स्कूल के बच्चे भी 95 फीसद अंक लाकर किया बेहतर

माउंट लिट्रा स्कूल भागलपुर के छात्रों ने दूसरी बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया। सभी सफल हुए। किसलय कौशल ने 95, करण कुमार 93 और आकृता शर्मा एवं यशराज 91 फीसद अंक लाकर स्कूल को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डा. इवान जे एफ वास ने बच्चों के परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है।

हैप्पी वैली स्कूल में दसवीं की टापर बनी साक्षी

हैप्पी वैली स्कूल में साक्षी प्रिया को 95.33 फीसद अंक मिला है। वो स्कूल टापर बनी हैं। इसके अलावा आयुष राज को 94.33, गौतम को 93.03, साधना सरगम को 93, सत्यम कश्यप को 92.5 फीसद अंक आया है। स्कूल से 141 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है। 79 विद्यार्थियों को 70 फीसद से ज्यादा अंक और 40 विद्यार्थियों को 60 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त हुआ है। सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य चंचल गिरि एवं स्कूल के संचालक डा. संजय कुमार सिंह ने शुभकामना दी है।

दसवीं में नवयुग स्कूल के टापर बने अंकित राज

सीबीएसई के दसवीं का परिणाम जारी हो गया है। अंकित राज 92 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल के टापर बने हैं। इसके अलावा सलोनी कुमारी को 90.8, साहिल राज को 90.6, रोशन कुमार को 90.4 एवं अंशु राज को 90 फीसद अंक मिला है। नवयुग से कुल 129 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य और शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर की टापर बनी दीप्ति

गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर की दसवीं की टापर दीप्ति कुमारी रहीं। उन्हें 95 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। इसके अलावा प्रभात रंजन को 94, विष्णुकांत को 93, अमृत कुमार झा को 92, विशाल कुमार को 91, कुमारी श्रेया को 90.2 और शशांक कुमार झा को 90 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। स्कूल के 150 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए सुखद भविष्य की कामना की है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा ने दी है।

सेंट जोसफ स्कूल दीप्तिनगर

इस विद्यालय से 134 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, सभी उत्तीर्ण हुए। 33 विद्यार्थियों का प्राप्तांक नब्बे प्रतिशत से अधिक रहा। 80 से 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में 50 विद्यार्थी रहे। 70 से 79.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 37, 60 से 69.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 13 तथा 60 प्रतिशत अंक से कम अंक एक विद्यार्थी को प्राप्त हुआ है। कॉल्विन थॉमस जीजी को 99 प्रतिशत, हिबा खान को 98.4 तथा काव्या कीर्ति एवं स्नेहा विश्वास को 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्राचार्य सिस्टर एनसी ने विद्यालय के नतीजे पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कॉल्विन थॉमस जीजी भागलपुर टापर भी हैं।

यह भी पढ़ें - CBSE 10 Result 2021: आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने लहराया परचम, सभी भैया-बहन हुए सफल

chat bot
आपका साथी