दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नागरिक विकास समिति की ओर से तिलकामांझी चौक पर शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:37 AM (IST)
दीप जलाकर शहीदों को किया नमन
दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

भागलपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नागरिक विकास समिति की ओर से तिलकामांझी चौक पर 'शहीदों को नमन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तिलकामाझी की प्रतिमा के पास 74 दीप जलाकर शहीदों को नमन किया गया।

प्रधान सलाहकार रमन कर्ण ने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण हम सभी आजाद देश में जन्म लिए। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। अध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि देश के लोग सामाजिक सद्भाव के साथ रहने में विश्वास रखते हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष विजया मोहिनी, प्रो. एजाज अली रोज, सत्यनारायण प्रसाद, राकेश रंजन केसरी, दीपक नारायण गुप्ता, शंकर मोदी, शिव नारायण, किस्कु, नितेश नंदा, अशोक साह ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी