Unlock : भागलपुर से दूसरे दिन 108 यात्री गए दिल्ली, वेटिंग वालों की एंट्री नहीं

Unlock भागलपुर के रास्ते ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल का परिचालन दूसरे दिन भी हुआ। इस दौरान यहां से 108 यात्री दिल्‍ली के लिए रवाना हुए। रेलयात्री को विशेष सतर्कता बरतनी हो रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:37 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:37 AM (IST)
Unlock : भागलपुर से दूसरे दिन 108 यात्री गए दिल्ली, वेटिंग वालों की एंट्री नहीं
Unlock : भागलपुर से दूसरे दिन 108 यात्री गए दिल्ली, वेटिंग वालों की एंट्री नहीं

भागलपुर, जेएनएन। भागलपुर के रास्ते डिब्रुगढ़ से दिल्ली गई ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल से दूसरे दिन गुरुवार को 108 यात्री जंवशन पर सवार हुए। 115 यात्रियों ने स्लीपर और एसी कोच में आरक्षण कराया था, लेकिन नौ पैसेंजर समय पर नहीं पहुंच सके। एसी क्लास में 42 और स्लीपर जनरल में 73 लोगों की टिकटें बुक थी। ट्रेन 15 मिनट लेट वेटिंग वाले पैसेंजर को सफर करने की अनुमति नहीं मिली। कंफर्म टिकट रहने के बाद ही पैसेंजर प्लेटफॉर्म पहुंचे। स्क्रीनिंग करने के बाद वेटिंग हॉल में यात्री गए। ट्रेन आगमन की सूचना पर यात्री एक नंबर पर बने घेरे में कतारबद्ध हुए। आरपीएफ, जीआरपी ने यात्रियों को कोच में प्रवेश कराया। वहीं, इस ट्रेन से 26 पैसेंजर उतरे भी। सीआइटी आरएन पासवान टीटीई के साथ टिकट जांच करते दिखे।।स्टेशन अधीक्षक समर सिंह, सिवाईएम प्रमोद कुमार और परिचालन विभाग के कर्मी थे। डीआरएम यतेंद कुमार ट्रेन को लेकर पल-पल की जानकारी लेते रहे। यात्री खानपान का सामान खुद लेकर पहुंचे थे। एसी में सफर करने वाले भी चादर, बेडशीट लेकर आए थे।

दूसरे प्रवेश गेट से नहीं मिली एंट्री, बाहर ही रहे स्वजन

नए नियम को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सख्त दिखा। स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों को दूसरे प्रवेश द्वार से एंट्री नहीं मिली। 90 मिनट पहले यात्री उलटा पुल की तरफ पहले प्रवेश द्वार से जंक्शन पहुंचे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह जवानों को शक निर्देश दे रखा था कि किसी भी सूरत में दूसरे प्रवेश द्वार से यात्रियों की इंट्री नहीं हो। पैसेंजर के साथ पहुंचे सज्जनों को प्रवेश द्वार से बाहर ही रुकना पड़ा। जंक्शन परिसर में किसी तरह के वाहनों को प्रवेश नहीं कराया गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवान स्टेशन परिसर से लेकर से लेकर प्लेटफार्म तक तैनात थे।

पेंट्रीकार कोच लगी थी, सुविधा नहीं

कोरोना को देखते हुए देश भर में ट्रेनों से पेंट्रीकार कोच से खानपान का सामान नहीं दिया जा रहा। दिल्ली गई स्पेशल ट्रेन में भी पेंट्री कोच लगी थी। लेकिन, पूरी तरह बंद था। ट्रेन में सवार कर्मचारियों ने फेस कवर मास्क सुरक्षा उपकरणों से खुद को लैस कर रखे थे।

आरोग्य सेतु ऐप भी हुई जांच

स्पेशल ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर को आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में रखना जरूरी होगा। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल में ऐप की जांच की गई। दरअसल, आयुष मंत्रालय की ओर से कोरोना की जानकारी और बचाव के लिए यह ऐप अनिवार्य किया गया है।

chat bot
आपका साथी