BNMU : पार्ट वन का रिजल्‍ट जारी, चार हजार से अधिक छात्र प्रमोट, इतने छात्र हो गए फेल

मधेपुरा विवि के पार्ट वन का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इसमें चार हजार छात्र प्रमोट किए गए हैं। वहीं चार सौ के करीब छात्र फेल हो गए हैं। इसके साथ ही विवि प्रशासन पार्ट टू का रिजल्‍ट जारी करने में जुट गया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:33 PM (IST)
BNMU : पार्ट वन का रिजल्‍ट जारी, चार हजार से अधिक छात्र प्रमोट, इतने छात्र हो गए फेल
मधेपुरा विवि के पार्ट वन का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है।

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा)। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड 2020 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। इसमें चार हजार से अधिक छात्रों को काफी कम नंबरों से प्रमोटेड कर दिया गया है। इससे छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने कहा कि इस कोरोना काल में जब विगत दो वर्षों से पढ़ाई नहीं हुई तब दो चार नंबर से प्रमोटेड करना छात्र हित में नहीं है। इससे पहले कुल 35 हजार 335 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 34 हजार 940 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और मात्र 395 अनुत्तीर्ण हुए हैं।

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 28 हजार 398 प्रतिष्ठा के साथ उत्तीर्ण व चार हजार 21 प्रमोटेड हुए हैं। परीक्षाफल की खास बात यह है कि मात्र 158 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल पेंङ्क्षडग है। यह भी परीक्षार्थियों के द्वारा गलत विषय समूह चुनने के कारण हुआ है। विद्यार्थियों से आवेदन मिलने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि वर्ष 2021 के लॉकडाउन में भी विश्वविद्यालय द्वारा सातवां परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है। इसके पूर्व पांच जून को स्नातकोत्तर प्रथम सेमस्टर सीबीसीएस दिसंबर 2018 और 18 मई को स्नातक तृतीय खंड 2020 का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया था। इन विपरीत परिस्थितियों में भी हजारों विद्यार्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित करने के लिए परीक्षा विभाग बधाई के पात्र है। डॉ. शेखर ने बताया कि कोरोना काल में भी कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण व प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा ङ्क्षसह लगातार विश्वविद्यालय में सत्र-नियमितिकरण के लिए प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार व उप कुलसचिव (परीक्षा) डॉ. वशशिभूषण छात्रहित में दिन रात अथक परिश्रम कर लगातार परीक्षाफल प्रकाशन का कार्य पूरा करा रहे हैं। इसमें सभी टेबलेटरों तथा परीक्षा विभाग व कम्प्यूटर सेल के सभी कर्मचारियों का योगदान भी सराहनीय है।

संपादक मंडल के सदस्य बनाए गए गया डॉ. शंकर कुमार मिश्र

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर व बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम के उपाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र को दो महत्वपूर्ण जर्नल के संपादक मंडल का सदस्य बनाया गया है। जर्नल के नाम बिहार का आर्थिक परि²श्य व अनुङ्क्षचतन विमर्श है। दोनों आर्थिक, सामाजिक, मानविकी व पर्यावरणीय विषयों से जुड़ी शोध पत्रिका है। दोनों जर्नल्स के प्रधान संपादक सुप्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ. एडीएन बाजपेई व संपादक अर्थशास्त्र विभाग, एएस कॉलेज, देवघर (झारखंड) के डॉ. अनिल ठाकुर हैं। डॉ. मिश्र जुलाई 2017 से बीएनएमयू में कार्य कर रहे हैं। इसके पूर्व वे कोशी कॉलेज, खगडिय़ा में अतिथि व्याख्याता व यूवीके कॉलेज, कड़ामा में भी व्याख्याता रह चुके हैं। इनकी तीन पुस्तकें पर्सनालिटी एडजेस्टमेंट, साइकोलॉजी ऑफ लोनलीनेस, केस स्टडी ऑफ इंटरेक्शन एंड अल्कोहल, अल्कोहलिज्म एंड द नूरल कोरिलेट ऑफ इमोशन प्रकाशित है। इन्होंने कई स्मारिकाओं का संपादन किया है। इनके राष्ट्रीय जर्नल में 15 और अंतरराष्ट्रीय जर्नल में एक आलेख प्रकाशित है। करीब 28 राष्ट्रीय सेमिनारो में अपना आलेख प्रस्तुत कर चुके हैं। वे अभी पीजी इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा विश्वविद्यालय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी