बिहार की राजनीति की जिम्मेवारी देने पर शाहनवाज के चेहरे पर दिखा दर्द और खुशी

भागलपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन के आगमन पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। उनका पीरपैंती कहलगांव और भागलपुर में गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने का कि में पार्टी का एक सिपाही हूं जो जिम्‍मेदारी देगी उसे निभाउंगा।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:59 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:59 AM (IST)
बिहार की राजनीति की जिम्मेवारी देने पर शाहनवाज के चेहरे पर दिखा दर्द और खुशी
नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह में उपस्थित पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन के साथ कहलगांव व पीरपैंती विधायक।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कहलगांव के जानमुहम्मदपुर महादेव में आयोजित अभिनन्दन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी, उसका निर्वहन करूंगा। अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे सबसे कम उम्र में केंद्रीय मंत्री का दायित्व सौंपा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिपाही हूं। टिकट नहीं मिलने पर कोई मलाल नहीं था। पार्टी का आदेश मानकर काम करते रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे विधान परिषद में जाने की सूचना दी, जिसे सहर्ष स्वीकार किया। सोमवार को नामांकन करूंगा। विधायक पवन, ललन, ई. शैलेंद्र को साथ लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोगों का अपार प्यार स्नेह मिलता रहा है। नए आंगन में जा रहा हूं। पूर्व सांसद के चेहरे पर केंद्र की राजनीति से राज्य की राजनीति में भेजे जाने का दर्द एवं खुशी दोनों दिखाई पड़ रहा था। अध्यक्षता रणवीर कुमार सिंह एवं संचालन रामकुमार पाठक ने किया। समारोह को विधायक पवन कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अब विकास में पिछड़े भागलपुर का विकास होगा। विधायक  ललन कुमार, शिवकुबेर सिंह मंटू, जिला पार्षद लीना सिन्हा, नीरज कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। जिला पार्षद शॢमला देवी एवं भाजपा अध्यक्ष ज्योतिष पासवान ने स्वागत किया। कहलगांव में आयोजित एक समारोह में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन कुमार मिश्रा ने पूर्व सांसद एवं विधायक का स्वागत करते हुए विधान परिषद में जीत के लिए अग्रिम बधाई दी।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन रविवार को कहलगांव विधानसभा के सन्हौला पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हुसैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहलगांव व पीरपैंती की जनता ने भाजपा के दो-दो विधायक बनाकर बिहार ही नहीं देश स्तर पर पहचान बना लिया है। इस मौके पर कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, पीरपैंती विधायक ललन कुमार, पवन चौधरी, मोहिबुला मोहम्मद इकराम, नवीन पासवान, राजकुमार चौधरी एवं सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रविवार को अकबरनगर बाजार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अकबरनगर पहुंचे। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज हुसैन को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र एवं कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव को भी अंग वस्त्र एवं फूल माला देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया झा, श्यामानन्द मंडल, रामप्रवेश कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार, मोहित कुमार, शशि कुमार गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी