अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोरी की पांच बाइक के साथ चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:42 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:13 AM (IST)
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

भागलपुर। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोरी की पांच बाइक के साथ चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें खगड़िया जिले के नया गांव निवासी सत्यम कुमार, आदमपुर के रामरतन लेन निवासी सुजीत कुमार, जीरोमाइल, फतेहपुर निवासी अभिषेक कुमार और खंजरपुर के कटहलबाड़ी निवासी शुभम कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं। यह जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को दी है। उन्होंने बताया कि वे लोग चोरी की कई वारदात में शामिल हैं। उन्हें अलग-अलग केसों में रिमांड किया जाएगा। शुक्रवार को रात भर चली छापेमारी

एसएसपी ने बताया कि बाइक चोरों के बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। जिसमें जोगसर इंचार्ज विश्वबंधु कुमार, दारोगा पुर्णेन्दु कुमार, एएसआइ शिवनंदन सहनी, नवीन कुमार चौधरी को शामिल किया गया था। टीम ने शुक्रवार को रात भर शहर के विश्वविद्यालय, आदमपुर, तिलकामांझी आदि इलाके में छापेमारी की। इस दौरान चोरी की पांच बाइक बरामद की गई। आरोपित सत्यम आदमपुर स्थित इंडिया लॉज में रहकर बीसीए की पढ़ाई करता है। शुभम के पिता श्रम कार्यालय में चपरासी हैं। वह राधा रानी सिन्हा रोड स्थित श्रम विभाग के क्वार्टर में रहता है। झारखंड इलाके में बेचते हैं बाइक

पुलिस की पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि वे लोग चोरी की बाइक छह से 10 हजार रुपये में बेच देते हैं। झारखंड के कई जिलों में वे लोग बाइक बेच चुके हैं। झारखंड के कोयला उत्खनन वाले जिलों में चोरी की बाइक आसानी से खप जाती है। वहां अच्छी रकम भी उन्हें मिलती है। उन्होंने स्वीकार किया है कि वे लोग बाइक चोरी करते ही शहर में पहले सुरक्षित स्थान पर लगा देते हैं। दूसरे-तीसरे दिन वे लोग बाइक लेकर बिक्री के लिए निकलते हैं। गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए करते हैं चोरी

बाइक चोरों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। घर से पॉकेट खर्च नहीं मिलता है। इस कारण वे लोग अपनी गर्लफ्रेंड का शौक पूरा नहीं कर सकते हैं। एक बाइक चोरी करने पर आसानी से अच्छी खासी रकम उन्हें मिल जाती है। इस कारण वे लोग बाइक चोरी करते हैं। बाइक की रेकी करते धराए तीन

शुक्रवार को दीपप्रभा सिनेमा हॉल के पास सत्यम, सुजीत और शुभम उर्फ गोलू एक महंगी बाइक की चोरी के लिए रेकी कर रहे थे। पुलिस तीनों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। वहां जानकारी मिली कि वे लोग बाइक चोर गिरोह के बदमाश हैं।

chat bot
आपका साथी