प्रतिभा के दम पर सोनवर्षा का नाम रौशन कर रही मुस्कान

बिहपुर भागलपुर [मिथिलेश कुमार] प्रखंड के सोनवर्षा वार्ड नंबर छह निवासी संजय कुंवर की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:42 AM (IST)
प्रतिभा के दम पर सोनवर्षा का नाम रौशन कर रही मुस्कान
प्रतिभा के दम पर सोनवर्षा का नाम रौशन कर रही मुस्कान

बिहपुर, भागलपुर [मिथिलेश कुमार]

प्रखंड के सोनवर्षा वार्ड नंबर छह निवासी संजय कुंवर की पुत्री मुस्कान वालीबॉल खेल में अपने प्रतिभा के दम पर चमकता सितारा बनने की चाहत रखती है। मुस्कान आज न सिर्फ अपने गांव की बल्कि पूरे राज्य में वालीबॉल में अपने खेल के दम पर चर्चित नाम बन चुकी है। वह बताती है कि उसके दादा नारायण कुंवर, मां नीलम देवी, बड़ा भाई भानू, छोटो भाई किशन व पिता समेत पूरा परिवार उसके खेल को प्रोत्साहित करते हैं। वह बताती है कि मेरे ही इस खेल के प्रशिक्षक व गुरु हैं। मुस्कान के पिता संजय कुंवर भी नेशनल वालीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। अपनी खेल प्रतिभा के दम पर वे आज बिहार पुलिस सेवा में हैं। वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। अपने चार बहनों ज्योति, स्मृति व पिकू में मुस्कान सबसे छोटी है। वहीं मुस्कान से प्रेरणा लेते हुए गांव ही नहीं बल्कि प्रखंड के अन्य कई गांव की बेटियों के अभिभावक भी अपनी बच्चियों को खेल के मैदान तक जाने के लिए प्रोत्साहित करने लगे हैं। मुस्कान बताती है कि उसके परिवार के सदस्यों ने कभी भी उसकी चारों बहनों व भाइयों के लालन-पालन से लेकर पढ़ाई व खेल क्षेत्र में जाने तक कोई भेदभाव नहीं किया है, बल्कि सदा ही प्रोत्साहित ही किया है। वर्ष 2014 व 2015 में जिला स्कूली वालीबॉल, 2016 में सोनवर्षा में आयोजित बिहार राज्य सीनियर पुरुष व महिला वालीबाल चैंपियनशिप व नागपुर में आयोजित हुए राष्ट्रीय आधी आबादी वालीबॉल चैंपियनशिप में अपने दमदार खेल प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।

वालीबॉल खेल के प्रति प्रेम, जुनून व दिवानगी प्रखंड के सोनवर्षा गांव की पहचान बन चुकी है। सोनवर्षा में वालीबॉल खेल भगवान की पूजा करने के समान है। यह सोनवर्षा गांव पूरे सूबे में बेटियों के हौसलों के उड़ान को पंख देते हुए सरकार के बेटी बचाओ-बेटी बचाओ संदेश को चरितार्थ करने एवं राज्य में वालीबॉल खेल की नर्सरी के नाम से भी विख्यात है।

chat bot
आपका साथी