कहारपुर के नवटोलिया में बाढ़ व कटाव का कहर जारी

बिहपुर। कहारपुर के वार्ड नंबर चार नवटोलिया टोला में बीते चार दिनों से जारी कोसी के बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 12:16 PM (IST)
कहारपुर के नवटोलिया में बाढ़ व कटाव का कहर जारी
कहारपुर के नवटोलिया में बाढ़ व कटाव का कहर जारी

बिहपुर। कहारपुर के वार्ड नंबर चार नवटोलिया टोला में बीते चार दिनों से जारी कोसी के बाढ़ व कटाव का कहर बढ़ गया है। ग्रामीण दिव्यांशु रंजन ने बताया कि इस टोले में 40 परिवारों का घर है। बाढ़ व कटाव के कहर से अब तक सिर्फ तीन घर ही सुरक्षित बचे हुए हैं। जालो रविदास, उचो शर्मा, महादलित कारे, विशाल, मनोज दास, रविशंकर यादव, अरुण यादव व बिगो राम समेत कई अन्य के घर कटाव की चपेट में आ गए हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश व कोसी के जलस्तर में वृद्धि होने से स्थिति और भी विकट हो गई है। रविवार को पूरे गांव के लोग अपने घरों से जरूरी सामान निकालकर सुरक्षित जगह पर चले गए। पंचायत की मुखिया चंचला देवी व प्रतिनिधि पवन साह ने भी इस बारे में फोन कर सीओ बलिराम प्रसाद को पूरी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि नवटोलिया की स्थिति के बारे में अंचल कार्यालय में बार-बार जानकारी देने के बावजूद राहत नहीं मुहैया कराई गई है। जिसके कारण वहां की स्थिति और भी विकट बन गई है। रविवार को नवटोलिया से गांव खाली कर करीब दो सौ से अधिक लोगों ने अरसंडी मध्य विद्यालय में शरण लिया। अरसंडी के ग्रामीण अनुपम कुमार ने बताया कि रविवार को वहां पहुंचे लोग भूख से परेशान रहे। सूचना मिलने पर सीओ ने अंचलकर्मी को अरसंडी भेजा। वहीं बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से अब तक लोगों को निजात नहीं मिली है। रविवार को भी पूरे दिन झमाझम बारिश जारी रही।

chat bot
आपका साथी