Bihar Shikshak Niyojan: मोबाइल काल डिटेल से पकड़ जाएंगे फर्जी अभ्‍यर्थी, साफ सुथरे नियोजन के ल‍िए पूर्णिया में नया हथकंडा

Bihar Shikshak Niyojan नियोजन में फर्जी कागजात लगाने वाले शिक्षकों के बारे में जानकारी के लिए पुलिस निकालेगी डिटेल। पांच एवं छह जून को इन शिक्षकों का हुआ था पूर्णिया नगर निगम में नियोजन के लिए काउस‍िल‍िंग। दूसरे अभ्यथियों के प्रमाण पत्र का इन शिक्षकों ने नियोजन में किया उपयोग।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 02:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 02:30 PM (IST)
Bihar Shikshak Niyojan: मोबाइल काल डिटेल से पकड़ जाएंगे फर्जी अभ्‍यर्थी, साफ सुथरे नियोजन के ल‍िए पूर्णिया में नया हथकंडा
15 शिक्षकों के फर्जी नियोजन का मामला पकड़ में आया है।

जागरण संवाददाता पूर्णिया। पूर्णिया में शिक्षक नियोजन में फर्जी कागजात के आधार पर नगर निगम पूर्णिया के अधीन 15 शिक्षकों के फर्जी नियोजन का मामला पकड़ में आया है। अब इस मामले में फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों की पहचान के लिए उनके द्वारा नियोजन में दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर का पुलिस डिटेल खंगालेगी ताकि फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों की पहचान हो सके। शिक्षा विभाग ने नियोजन में स्कैन कर दूसरे के प्रमाण पत्रों का उपयोग करने वाले 15 शिक्षकों के मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया है ताकि इनकी पहचान की जा सके।

शिक्षक का नाम --------- मोबाइल नंबर पिंकी कुमारी - 6202813707 आशुतोष कुमार - 9523764953 अजीत कुमार- - 9131825093 अनिल कुमार दास- - 7004727637 विनय कुमार- - - 6201052537 खुशबू कुमारी- - 9523194918 संगीता भारती - - 9631091382 लिपि कुमारी - - - 8825162235 सुमन कुमारी - - 9122507167 सरगम कुंमारी - - 7281990257 मनीषा कुमारी - - 9709958404 आरती कुमारी - - 9934529223 ऋृचा रमण- - 6202964617 स्वाति कुमारी - - 9931564447 आरती कुमारी - - 6201920506

विभाग इसके पहले ही फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षक अभ्यथियों के खिलाफ सहायक खजांची थाने में प्राथमिकी 30 अगस्त को ही दर्ज करा चुका है। बताया जाता है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पिंंकी कुमारी सहित तीन अभ्यर्थीं ने इस बात की लिखित शिकायत दर्ज कराई की उसके द्वारा शिक्षक नियोजन के लिए पूर्णिया नगर निगम में भाग नहीं लिया गया है लेकिन उसके नाम पते एवं कागजात के आधार पर किसी दूसरे अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है। इसके बाद जब चयनित सभी शिक्षकों के कागजातों की जांच की गयी तो इसमें चयनित 15 शिक्षकों के कागजात जांच में फर्जी पाए गए। इसके बाद आनन फानन में शिक्षक नियोजन के लिए नगर निगम पूर्णिया में तैनात शिक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा इन सभी 15 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की इन शिक्षकों ने नियोजन के लिए दूसरे के प्रमाण पत्रों पर अपनी तस्वीर लगाकर प्रति रूपण एवं कूट रचना का काम किया है। छठे चरण के तहत नगर निगम में नियोजन के लिए शिक्षकों का काउस‍िल‍िंग का कार्य दो दिनों पांच एवं छह जून 2021 को किया गया। नगर निगम में शिक्षक नियोजन के काउसंलिग के लिए तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी जिसमें एक संजय कुमार स‍िंंह मध्य विद्यालय विवेकानंद पल्ली एवं संतोष कुमार प्राथमिक विद्यालय हाउस‍िंग कालोनी एवं राजेश कुमार मध्य विद्यालय अनूप नगर बैलोरी में पदस्थापित शिक्षक थे।

chat bot
आपका साथी