सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के प्रक्रिया शुरू, जानिए... किस तिथि को क्‍या करें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में छठी कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर और मुख्य परीक्षा 31 जनवरी को संभावित है। 600 छात्र और 600 छात्राएं मुख्य परीक्षा में शामिल होंगी। 300 अंकों की दो पाली में परीक्षा होगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 01:28 PM (IST)
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के प्रक्रिया शुरू, जानिए... किस तिथि को क्‍या करें
जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन कल से होगा

जमुई, जेएनएन। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में सत्र 2021-22 में छठी कक्षा में नामांकन के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नामांकन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए पोर्टल www.biharboard.online पांच अक्टूबर तक ओपन रहेगा। प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर और मुख्य परीक्षा 31 जनवरी को संभावित है।

समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया, छठी कक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी को पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। एक अप्रैल, 2021 को न्यूनतम आयु 10 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष होना चाहिए। सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को शुल्क 200 रुपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपये निर्धारित है। आवेदन में किसी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर (0612-2232074, 2232257) की सहायता ले सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित प्राचार्य से सत्यापित कर कर सुरक्षित रखना है। चयन के उपरांत इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी से अग्रसारित कराकर स्कूल में जमा करना होगा।

दो चरणों में होगी चयन परीक्षा

चयन के लिए दो स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया, प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई छात्रों को मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मुख्य प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची तैयारी होगी। इसमें शामिल छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य परीक्षण में सफल होने के बाद ही प्रवेश की स्वीकृति मिलेगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। जवाब देने के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। मुख्य परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली में 150 अंक में 100 गणित खंड से दीर्घउत्तरीय तथा 50 बौद्धिक क्षमता खंड के वस्तुनिष्ठ होंगे। इन्हें हल करने के लिए दो घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। द्वितीय पाली में हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान से 40-40 अंक तथा सामाजिक विज्ञान खंड से 30 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में हिंदी से 30, विज्ञान से 25, सामाजिक विज्ञान से 25, गणित से 40 तथा अंग्रेजी से 30 अंकों के प्रश्न होंगे। प्रश्नों का स्तर पांचवीं कक्षा के लिए निर्धारित कोर्स पर आधारित होगा।

chat bot
आपका साथी