Bihar politics: RJD सुप्रीमो लालू यादव का सीएम पर हमला, कहा- नीतीश कुमार किसी के नहीं, पटना में भागे-भागे कह रहे ले लूंगा जान

Bihar politics राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) तारापुर की चुनावी सभा में बिहार के मुख्‍यमंत्री पर जमकर बरसे। उनके निशाने पर सीएम नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के नेता भी थे। उन्‍होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:25 PM (IST)
Bihar politics: RJD सुप्रीमो लालू यादव का सीएम पर हमला, कहा- नीतीश कुमार किसी के नहीं, पटना में भागे-भागे कह रहे ले लूंगा जान
Bihar politics: तारापुर के ईदगाह मैदान में चुनावी सभा के मंच पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद।

आनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। बिहार विधानसभा उपचुनाव- मुंगेर के तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के ईदगाह मैदान में छह साल बाद राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) बुधवार को जमकर बरसे। उनके निशाने पर सबसे अधिक सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) रहे। वही पुराना अंदाज। पुराना रंग। जब वे तारापुर पहुंचे तो वहां उमड़ी भीड़ उनके शब्‍द-शब्‍द को शेार में डुबो रही थी। 

उसी पुराने तेवर में लालू प्रसाद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार जल्‍दी ही मिट्टी में मिल जाएंगे। उन्‍होंने बिहार में चल रहे जदूय-भाजपा के गठबंधन पर भी तंज कसा। कहा, बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है। उन्‍होंने ठेठ बिहारी अंदाज में कहा कि 'कोई ऐन्‍ने खींचता है और कोई ओन्‍ने खींचता है'।     

लालू यहीं पर नहीं रुके। उन्‍होंने कहा कि नीतीश का नाम हमने पलटूराम रखा है। नीतीश कुमार किसी का नहींं है। पटना में भागे-भागे कह रहे हैं कि लालू यादव जान ले लेगा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्‍होंने सवाल उठाया। कहा, तेजस्‍वी को जनता ने सीएम बना दिया था, लेकिन ऐन मौके पर गड़बड़ी कर दिया। हमने नीतीश को तिलक लगाया लेकिन वो किसी काम के नहीं निकले। 

अरुण साह के पक्ष में मांगा वोट 

लालू प्रसाद ने लोगों से राजद प्रत्‍याशी अरुण साह के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि इस सरकार का जाना तय है। इस सरकार को जाने से कोई रोक नहीं सकता है। लालू की सभा में प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्‍वी यादव समेत राजद के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

ईदगाह मैदान में दो चुनावी मंच बनाए गए थे, लेकिन तेजस्‍वी यादव, लालू प्रसाद, जगदानंद सिंह सहित ज्‍यादातर नेता एक ही मंच पर नजर आए। हालांकि पहले से तय था कि जिस मंच पर लालू प्रसाद सभा को संबोधित करेंगे उसपर ज्‍याद भीड़ नहीं होगी। लेकिन जैसे ही लालू प्रसाद मंच पर पहुंचे, सभी नेता उसी मंच पर पहुंच गए। 

chat bot
आपका साथी